Chandra Grahan 2023: पिछले महीने यानी अप्रैल में पड़े पहले सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) के बाद अब साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) लगने जा रहा है.15 दिनों के अंतर पर ही साल का ये दूसरा ग्रहण होगा. 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण था और अब 5 मई को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. वैदिक ज्योतिष (Vaidik Jyotish) में ये मान्यता है कि जब भी कोई ग्रहण होगा, चंद्र या सूर्य, इसका असर इंसानों पर जरूर नजर आएगा. साल का ये पहला चंद्र ग्रहण इस बार बुद्ध पूर्णिमा (Buddh Purnima) पर दिखाई देने वाला है.
चंद्र ग्रहण पर इन राशियों को मिलेगा फायदा (These zodiac signs will get benefit on lunar eclipse)
बन रहा है चतुर्ग्रही योग2023 का पहला चंद्र ग्रहण खास योग में बन रहा है. इस योग का नाम नाम है चतुर्ग्रही योग. तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लग रहा ग्रहण 12 सालों बाद इस योग में होने जा रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार इस ग्रहण के वक्त चार ग्रह सूर्य, बुध, गुरु और राहु सभी एक ही राशि, मेष राशि में रहेंगे. जिसके चलते मेष राशि सहित दो अन्य राशियों को लाभ मिल सकता है.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को अपने करियर और प्रमोशन से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है. माना जा रहा है कि ये चंद्र ग्रहण इस राशि के लिए लाभ के समाचार लेकर आएगा. जो लोग नौकरी करते हैं वो इस दिन प्रमोशन या वेतन वृद्धि को हासिल कर सकते हैं. व्यापार यानी कि बिजनेस करने वालों को खासा मुनाफा हो सकता है. कार्य में सफलता और आत्मविश्वास में वृद्धि भी हो सकती है.
सिंह राशि
इस राशि के वो जातक जो व्यापारी हैं वो अचानक मुनाफे की उम्मीद कर सकते हैं. क्योंकि ये चंद्र ग्रहण इस राशि के जातकों के लिए लाभप्रद माना जा रहा है. कोई नई योजना बना रहे हैं तो उस पर अमल शुरू करने का यही सही समय माना जा रहा है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के इस ग्रहण के बाद रुके काम पूरे हो सकते हैं. खासतौर से वो विदेश यात्राएं जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उनके अब होने की बहुत संभावनाएं हैं. आर्थिक सुधार की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor