Guru Purnima Wishes 2024: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए अपनों को दें गुरु पूर्णिमा की बधाई

Guru Purnima wishes 2024 : अपने जीवन में उनके महत्व और योगदान का चिंतन कर उन्हें गुरु को धन्यवाद दें. इस दिन को स्पेशल मैसेज के जरिए आप और खास बना सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
H

Guru Purnima Wishes 2024:  आज गुरु पूर्णिमा है. हर साल आषाढ़ माह के पूर्णिमा तिथि पर गुरुओं को समर्पित गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. वेदों के रचियता वेद व्यास की जन्म तिथि पर इस खास दिन को मनाने की परंपरा चली आ रही है. इसी वजह से इस दिन को व्यास पूर्णिमा (Vyas Purnima) भी कहा जाता है. अज्ञानता के अंधकार से भरी हुई आंखों को ज्ञान रूपी उजाले से खोलने का काम हमारे गुरु ही करते हैं. युगांतर से गुरु-शिष्य की परंपरा चली आ रही है. गुरु-शिष्य के रिश्ते के महत्ता को याद रखने के लिए गुरु-पूर्णिमा मनाई जाती है.

पौराणिक रीति के अनुसार गुरु पूर्णिमा के दिन शिष्यों को स्नान के बाद दान धर्म कर अपने गुरुओं से आशीर्वाद लेना चाहिए. हम सभी के जीवन में गुरु का खास महत्व होता है. गुरु हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर लाने का काम करते हैं. जीवन के हर पड़ाव पर गुरु हमें मार्गदर्शन देते हुए सही पथ प्रदर्शित करते हैं.

Guru Purnima 2024 : गुरु पूर्णिमा को पूजा करने के अलावा करें ये शुभ काम

इस गुरु पूर्णिमा आप भी अपने गुरुओं को नमन करें. अपने जीवन में उनके महत्व और योगदान का चिंतन कर उन्हें धन्यवाद दें. इस दिन को स्पेशल मैसेज के जरिए आप और खास बना सकते हैं. इन बधाई संदेशों के जरिए आप गुरु के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान प्रकट कर सकते हैं.

Advertisement

गुरु पूर्णिमा 2024 के लिए विशेष बधाई संदेश - Special greeting message for Guru Purnima 2024

1. गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पांय,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय.

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं



2. गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, आप समर्थ बलवान.

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement


3. गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु हैं चारों धाम.

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement


4. गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु गुरु देवो महेश्वर:
गुरु साक्षात परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement


5. गुरु अनंत तक जानिए, गुरु की ओर न छोर,
गुरु प्रकाश का पुंज है, निशा बाद का भोर.

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं


6. गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय.

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं


7. गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधें, गुरु बिन बढ़े न शान.

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Sawan 2024 Date: इस शुभ योग में होगी सावन की शुरुआत, पंडित से जानें सही तिथि

Featured Video Of The Day
Greater Kailash Murder Case: Delhi में Gym Owner Murder Case में बड़ा खुलासा, 5 बड़े किरदारों पर NDTV की पड़ताल
Topics mentioned in this article