शमी के पौधे के नीचे क्यों और किस तेल से जलाना चाहिए दीया, क्या है इसका महत्व, जानिए यहां

इस पौधे के नीचे आपको तिल के तेल से दीया जलाना चाहिए. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही शनि दोष से मुक्ति मिलती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस पौधे के नीचे आपको तिल के तेल से दीया जलाना चाहिए.

Plant for worship : हिन्दू धर्म में कई ऐसे पौधे हैं, जिनकी पूजा की जाती है, जैसे, तुलसी, पीपल, बरगद, केला, आंवला. इसके अलावा शमी के पौधे की भी पूजा करना शुभ फलदायी होता है. क्योंकि माना जाता है इस पौधे में कर्मफलदाता शनि देव और भगवान शिव निवास करते हैं. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको शमी के पौधे के नीचे दीया जलाने का धार्मिक महत्व क्या है, इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

मंगलसूत्र रोज उतार देती हैं आप? ज्योतिषाचार्य ने बताया वैवाह‍िक जीवन के ल‍िए क‍ितना कष्‍टकारी है यह!


शमी के पौधे की क्यों करनी चाहिए, पूजा - Why should we worship the Shami plant?

सुख-समृद्धि आती है

आपको बता दें कि इस पौधे में शनि देव वास करते हैं. साथ ही इस पौधे का संबंध शिव जी से भी है. यही कारण है कि लोग इसे घर में लगाते हैं और पूजा करते हैं. आप इस पौधे के नीचे दीपक जलाते हैं, तो जीवन में सुख-समृद्धि आती है और खुशहाली भी बनी रहती है. 

शिव जी होते हैं प्रसन्न

वहीं, जैसा की हमने बताया इसका संबंध शिव जी से भी है, ऐसे में इस पौधे के नीचे दीपक जलाना वो भी अलग-अलग तेल से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. 

शनि देव होते हैं खुश

सरसों के तेल से दीया जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं, लेकिन आप शमी के पेड़ के नीचे इस तेल से दीया न जलाएं. इससे अशुभ प्रभाव हो सकता है. 

तिल के तेल से दीया जलाएं

इस पौधे के नीचे आपको तिल के तेल से दीया जलाना चाहिए. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही शनि दोष से मुक्ति मिलती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Vote Adhikar Yatra पर Chirag Paswan का बड़ा बयान, Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर साधा निशाना
Topics mentioned in this article