Pradosh vrat 2022 : इस बार प्रदोष का व्रत कब रखा जाएगा, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और तारीख

Lord Shiv Puja : भगवान शिव की पूजा सुबह में स्नान करके शुरू करें. घर में ईशान कोण में भगवान शिवकी प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें. इसके बाद भगवान शिव को धूप, दीप, पुष्प और नैवेद्य अर्पित करें. साथ ही कुश के आसन पर बैठकर शिव जी मंत्रों का जाप करें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Puja path : प्रदोष व्रत में भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस दिन ओम् नमः शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना शुभ रहेगा.
इससे जीवन की सभी मुश्किलें हल हो जाती हैं.
यह उपवास करने से धन, धान्य और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.

Pradosh vrat date and shubh muhurat : हिन्दू पंचांग (Panchang) के अनुसार प्रदोष व्रत भगवान शिव (lord shiva) का है. इस दिन पूजा अर्चना करने से शुभ फल प्राप्त होता है. और बाबा भोलेनाथ की कृपा भी बनी रहती है. प्रदोष का व्रत हर महीने रखा जाता है. यह उपवास करने से धन, धान्य और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. इससे जीवन की सभी मुश्किलें हल हो जाती हैं. तो चलिए जानते हैं प्रदोष व्रत रखने का शुभ मुहूर्त और समय क्या होता है.

Mangal Planet transit : मंगल ग्रह वृष राशि में कर चुके हैं गोचर, इन 3 राशि वालों के जीवन में होगा मंगल ही मंगल

प्रदोष व्रत रखने का शुभ मुहूर्त और तिथि | Pradosh Vrat Shubh Muhurat

प्रदोष व्रत 24 अगस्त को सुबह 8 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी गुरूवार को 25 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. वहीं, त्रयोदशी में प्रदोष पूजा का मुहूर्त 24 अगस्त को रहेगा, इसलिए बुध प्रदोष व्रत 24 अगस्त को रखा जाएगा. बुध प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त  6 बजकर 52 मिनट से रात 9 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

प्रदोष व्रत की पूजा विधि |Pradosh Vrat Puja Vidhi

भगवान शिव की पूजा सुबह में स्नान करके  (Lord Shiv Puja) शुरू करें. घर में ईशान कोण में भगवान शिवकी प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें. इसके बाद भगवान शिव को धूप, दीप, पुष्प और नैवेद्य अर्पित करें. साथ ही कुश के आसन पर बैठकर शिव जी मंत्रों का जाप करें. इस दिन ओम् नमः शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना शुभ रहेगा. पूजा के आखिरी में शिवजी की आरती करें और मन ही मन भगवान शिव से अपनी मनोकामना कहें. अगर संभव हो निर्धनों और जरूरतमंदों को भोजन कराएं. इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा और शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे को बेहतर होगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

आलिया भट्ट का दिखा खास अंदाज, मां बनने वाली हैं अभिनेत्री; फोटोग्राफरों ने क्लिक किए फोटो

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi का सरकार से सवाल, सिर्फ 9 ठिकानों पर ही क्यों..| India Attacks Pakistan | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article