एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और क्र‍िकेटर व‍िराट कोहली जब प्रेमानंद महाराज से म‍िले तो कर रहे थे माला जाप, जानते हैं इसके फायदे

इस दौरान दोनों मालाजप कर रहे थे. ऐसे में आज हम आपको यहां पर माला जप करने के क्या फायदे होते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुछ मालाओं से मंत्र जप करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Mala jaap karne ke fayde : विराट कोहली ने बीते सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से अपने 14 साल के शानदार करियर से संन्यास ले लिया. इसके अगले दिन ही उन्होंने मंगलवार को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे जहां उन्होंने वृंदावन के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान दोनों मालाजप कर रहे थे. ऐसे में आज हम आपको यहां पर माला जप करने के क्या फायदे होते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज ने Virat Kohli को बताया कब और कैसे होती है प्रभु की कृपा, आप भी लीजिए जान

माला जप के क्या होते हैं फायदे - What are the benefits of chanting the rosary

  1. माला जपने के कई लाभ होते हैं इसमें से एक है मन की शांति और आध्यात्मिक विकास. यह ध्यान केंद्रित करने, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और देवी-देवताओं के आशीर्वाद प्राप्त करने का आसान तरीका है. 
  2. माला जपने से ध्यान केंद्रित होता है, जिससे तनाव और चिंता दूर होती है. इससे मन को शांति मिलती है. इससे आप बेहतर ढंग से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आध्यात्मिक विकास होता है. 
  3. हर दिन माला जपने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है. देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कुछ मालाओं से मंत्र जप करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं, माला जप के बाद इष्टदेव या देवी-देवताओं को जल और अक्षत अर्पित करिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


 

Featured Video Of The Day
News Reel: Delhi-NCR में आंधी बारिश का कहर, Goa की बाढ़ में पानी में डूबी गाड़ियां
Topics mentioned in this article