अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें और क्या नहीं? बन रहा है शुभ योग, जानिए यहां

अक्षय तृतीया पर शॉपिंग करना भी बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं अक्षय तृतीया की तारीख, शुभ मुहूर्त, क्या खरीदें और क्या नहीं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस दिन आपको एल्युमिनियम, स्टील या प्लास्टिक के बर्तन या इससे जुड़ी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.

Akshaya tritiya 2025 : हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है. यह दिन किसी भी शुभ काम की शुरूआत के लिए अच्छा माना जाता है. साथ ही इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से जीवन आर्थिक संपन्नता, सौभाग्य और समृद्धि आती है. इसके अलावा अक्षय तृतीया पर शॉपिंग करना भी बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं अक्षय तृतीया की तारीख, शुभ मुहूर्त, क्या खरीदें और क्या नहीं...

चैत्र नवरात्र पर करें मां के 108 नामों का जाप, जीवन में आएगी सुख-शांति और समृद्धि

कब है अक्षय तृतीया - when is akshaya tritiya 2025

इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को है. तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर हो जाएगी, जिसका समापन 30 अप्रैल दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगा. उदयतिथि के अनुसार 30 अप्रैल को ही अक्षय तृतीया मान्य होगी. 

अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें - What to buy on Akshaya Tritiya

इस तिथि पर सोना-चांदी, पीतल-कांसे आदि धातुओं के बर्तन, संपत्ति जैसे घर,दुकान,मकान, वाहन, फर्नीचर, नए वस्त्र, पुस्तकें, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं.

Advertisement

अक्षय तृतीया पर क्या नहीं खरीदें - What not to buy on Akshaya Tritiya

इस दिन आपको एल्युमिनियम, स्टील या प्लास्टिक के बर्तन या इससे जुड़ी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. उधार पैसे देन से बचिए. इसके अलावा इस दिन आप जुआ आदि में पैसे न खर्च करिए. साथ ही अक्षय तृतीया पर काले वस्त्र और कांटेदार पौधे नहीं खरीदना चाहिए. 

Advertisement

अक्षय तृतीया को कौन से योग बन रहे हैं -  Akshaya Tritiya 2025 Shubh Yog

अक्षय तृतीया के दिन यानी 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 02 मिनट पर शोभन योग का संयोग बन रहा है. साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और शुभ योग भी बन रहा है. अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी, मृगशिरा नक्षत्र गर और वणिज करण के योग भी बन रहे हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM Modi का बड़ा ऐलान...पहलगाम का बदला लेगा भारत | News Headquarter
Topics mentioned in this article