Nirjala kadashi 2025 : निर्जला एकादशी व्रत करने से क्या फल मिलता है? यहां जानिए तारीख और मुहूर्त

यह उपवास करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष प्राप्त होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल निर्जला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और इस दिन क्या दान करना शुभ फलदायी होता है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिंदू धर्म के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत के प्रभाव से आपको मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है.

Nirjala ekadashi 2025 : हर साल ज्येष्ठ माह के शु्क्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है. यह व्रत जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा का विधान है. इसमें जातक बिना जल ग्रहण किए पूरा दिन उपवास रखते हैं. इस दिन आप मनोवांछित फल भगवान विष्णु की कृपा से पा सकते हैं. यह उपवास करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष प्राप्त होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल निर्जला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और इस दिन क्या दान करना शुभ फलदायी होता है...

मई की इस तारीख को मनाई जाएगी भानु सप्तमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और सूर्य मंत्र

जून महीने में कब निर्जला एकादशी व्रत 2025 - When is Nirjala Ekadashi fast in June month 2025

वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 06 जून देर रात 02:15 मिनट पर प्रारंभ होगी और 07 जून को सुबह 04: 47 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार, निर्जला एकादशी व्रत 06 जून को रखा जाएगा.

निर्जला एकादशी व्रत का पारण - Paran Nirjala Ekadashi timing

निर्जला एकादशी का व्रत पारण का शुभ मुहूर्त 7 जून को दोपहर 1 बजकर 44 मिनट से शाम 4 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. हिंदू धर्म के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत के प्रभाव से आपको मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही आप दीर्घायु होते हैं. आपको बता दें कि इस व्रत को करने से 24 एकादशियों के बराबर फल मिलता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Chandigarh में नशामुक्ति की नई पहल! Walk For Drug Free Chandigarh अभियान का भव्य आगाज़ | Drug Abuse
Topics mentioned in this article