13 अप्रैल को खरमास खत्म 14 अप्रैल से बजनी शुरू हो जाएंगी शहनाईयां, अप्रैल से लेकर जून तक की विवाह मुहूर्त लिस्ट, जानिए यहां

April vivah Muhurat 2025 : 13 मार्च से शुरू हुए खरमास का 13 अप्रैल को समापन हो रहा है यानी 14 अप्रैल से विवाह, मुंडन, सगाई, जनेऊ जैसे सारे शुभ कामों की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं अप्रैल से लेकर जून तक के विवाह मुहूर्त...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आइए जानते हैं अप्रैल से लेकर जून तक के विवाह मुहूर्त...

Vivah muhurat list 2025 : हिन्दू धर्म में खरमास का विशेष महत्व होता है. इस दौरान कोई शुभ और नया काम नहीं किया जाता है. जब सूर्य,गुरु की राशि धनु या मीन में रहते हैं तो उस महीने को मलमास कहा जाता है. जब सूर्य इस स्थिति में होते हैं तो फिर कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. 13 मार्च से शुरू हुए खरमास का 13 अप्रैल को समापन हो रहा है यानी 14 अप्रैल से विवाह, मुंडन, सगाई, जनेऊ जैसे सारे शुभ कामों की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं अप्रैल से लेकर जून तक के विवाह मुहूर्त...

हनुमान जन्मोत्सव कब है 12 या 13 अप्रैल? नोट कर लीजिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

अप्रैल विवाह मुहूर्त 2025 - April Vivah Muhurat 2025

इस महीने कुल 10 मुहूर्त हैं-

14 अप्रैल, 2025, सोमवार
16 अप्रैल, 2025, बुधवार
17 अप्रैल, 2025, बृहस्पतिवार
18 अप्रैल, 2025, शुक्रवार
19 अप्रैल, 2025, शनिवार
20 अप्रैल, 2025, रविवार
21 अप्रैल, 2025, सोमवार
25 अप्रैल, 2025, शुक्रवार
29 अप्रैल, 2025, मंगलवार
30 अप्रैल, 2025, बुधवार


मई विवाह मुहूर्त 2025 - May Vivah Muhurat 2025

इस महीने कुल 15 मुहूर्त हैं-

01 मई, 2025, बृहस्पतिवार
05 मई, 2025, सोमवार
06 मई, 2025, मंगलवार
08 मई, 2025, बृहस्पतिवार
10 मई, 2025, शनिवार
14 मई, 2025, बुधवार
15 मई, 2025, बृहस्पतिवार
16 मई, 2025, शुक्रवार
17 मई, 2025, शनिवार
18 मई, 2025, रविवार
22 मई, 2025, बृहस्पतिवार
23 मई, 2025, शुक्रवार
24 मई, 2025, शनिवार
27 मई, 2025, मंगलवार
28 मई, 2025, बुधवार

जून विवाह मुहूर्त 2025 - June Vivah Muhurat 2025

इस महीने कुल 5 मुहूर्त हैं-

02 जून, 2025, सोमवार
04 जून, 2025, बुधवार
05 जून, 2025, बृहस्पतिवार
07 जून, 2025, शनिवार
08 जून, 2025, रविवार

जुलाई से लेकर अक्टूबर तक चतुर्मास 2025, नहीं होंगे मांगलिक कार्य - Chaturmas 2025 from July to October, no auspicious works will be done

जुलाई से लेकर अक्तूबर तक चतुर्मास लग जाएगा, ऐसे में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाएगा. क्योंकि 4 महीने तक भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं इसलिए मांगलिक कार्य की मनाही होती है. देवउठनी एकादशी के साथ फिर नवंबर शुभ कामों की शुरूआत हो जाएगी. 
 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Pahalgam Attack के चलते Pakistan के Defence Minister ने दी Nuclear Attack की धमकी
Topics mentioned in this article