बच्चे को लग गई है बुरी नजर तो यह उपाय कर लीजिए, मिनटों में दूर हो जाएगा Nazar Dosh

Nazar utarne ke totke : आपको या बच्चे को बार बार नजर लग जाती है, तो चलिए बताते हैं कैसे उतारें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Nazar utarne ke upay : सूखी लाल मिर्च से उतर जाएगी नजर.

How To Get Rid Of Evil Eye: हमारे समाज में नजर लगना बहुत बुरा माना जाता है, ऐसे में इससे बचने के लिए लोग न जाने क्या कुछ टोटके (Totke) करते हैं. इसी तरह से नजर उतारने और नकारात्मकता से दूर रहने का एक टोटका सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के गिलास (Glass Of Water) से नजर उतारना बताया जा रहा है. अगर आप भी नजर उतारने का यह तरीका देखना चाहते हैं तो इस वीडियो को ध्यान से देखिए. इसके लिए आपको सिर्फ एक गिलास में पानी लेकर इस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

 ऐसे उतारे बुरी नजर (Get Rid Of Evil Eye Like This)

हफ्ते में एक बार इस तरह उतारे नजर 

इंस्टाग्राम पर soulwave.healer नाम से बने पेज पर ईविल आई यानी की नजर से बचने का एक टोटका शेयर किया गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि नेगेटिविटी और नजर से बचने के लिए एक गिलास पानी को अपने सिर पर 7 बार क्लॉक वाइज घुमाएं और इस पानी को सिंक में फेंक दें. ऐसा करने से बुरी नजर और नेगेटिव एनर्जी से बचा जा सकता है. हालांकि, यह केवल एक वायरल वीडियो है जिसे सोशल मीडिया पर 1.3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement


अगर आप खुद को या बच्चों को नजर से बचाना चाहते हैं तो इन उपाय को भी आजमा सकते हैं-

Advertisement

1. अगर बच्चे या बड़े को भी नजर लग गई है, तो 2-3 सूखी लाल मिर्च को लेकर बच्चे के सिर पर 7 बार घुमाकर आग में जला देने से भी नजर उतर जाती है.

Advertisement

2. इसके अलावा लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके को थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च के साथ लेकर 7 बार सिर पर उतार देने से भी नजर उतर जाती है.

Advertisement

3. अगर आपको लगता है कि बच्चे को किसी की नजर लग गई है, तो फिटकरी और सरसों के दाने को लेकर 7 बार उसके ऊपर से घुमाकर जला दें.

4. नेगेटिविटी और नजर से बचने के लिए हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना भी लाभदायक माना जाता है.

नोट- ऊपर दिए गए सारे नुस्खे मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर है. यहां हम इस तरह की किसी भी मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News