Vijaya Ekadashi 2024: इस साल 6 या 7 मार्च, कब रखा जाएगा विजया एकादशी का व्रत, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 

Vijaya Ekadashi Date: विजया एकादशी की अत्यधिक धार्मिक मान्यता होती है. इस दिन भगवान विष्णु का पूरे मनोभाव से पूजन किया जाता है जिससे वे अपनी कृपादृष्टि भक्तों पर बरसाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vijaya Ekadashi Kab Hai: मार्च में किस दिन रखा जाएगा विजया एकादशी का व्रत, जानिए यहां. 

Vijaya Ekadashi 2024: हर महीने में 2 एकादशी मनाई जाती हैं और साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं. इन्हीं एकादशी में से एक है विजया एकादशी. मान्यतानुसार इस एकादशी का व्रत रखने पर अपने शत्रुओं पर विजय मिल जाती है. पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस साल एकादशी की सही तारीख को लेकर भक्तों में उलझन की स्थिति बन रही है. कुछ का मानना है कि एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat) 6 मार्च के दिन रखा जाएगा तो कुछ का मत है कि विजया एकादशी 7 मार्च के दिन है. जानिए एकादशी की सही तिथि क्या है और किस तरह विजया एकादशी के दिन पूजा के माध्यम से श्रीहरि (Lord Vishnu) को प्रसन्न किया जा सकता है. 

Maha Shivratri 2024: शिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा में काम आएगी ये सामग्री, जानिए भोग में क्या रखना होता है शुभ 

विजया एकादशी की तिथि | Vijaya Ekadashi Date 

इस साल हिंगू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 6 मार्च, बुधवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर होगी और इसका समापन 7 मार्च की सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में उदया तिथि के चलते विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च के दिन ही रखा जाएगा और इसी दिन श्रीहरि की पूजा की जाएगी. भगवान विष्णु की एकादशी के दिन पूरे दिन में कभी भी पूजा की जा सकती है. 

Advertisement
विजया एकादशी की पूजा विधि 

विजया एकादशी की पूजा (Vijaya Ekadashi Puja) करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान किया जाता है और स्वच्छ वस्त्र धारण करते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करके भक्त व्रत का संकल्प लेते हैं. अब सूर्यदेव को जल अर्घ्य दिया जाता है. मंदिर की सफाई की जाती है और उसमें एक चौकी पर लाल कपड़ा वस्त्र बिछाया जाता है. इस चौकी पर भगवान विष्णु की प्रतिमा रखी जाती है और श्रीहरि को फूल, धूप, दीप और फल आदि अर्पित किए जाते हैं. इसके बाद विष्णु आरती की जाती है, भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप किया जाता है और भक्त विष्णु चालीसा का पाठ भी करते हैं. इसके बाद पंचामृत में तुलसी का पत्ता डालकर भोग स्वरूप भगवान विष्णु को लगाया जाता है. माना जाता है कि एकादशी की पूजा में तुलसी को सामग्री में सम्मिलित करना शुभ होता है लेकिन इस दिन तुलसी का पत्ता तोड़ने के बजाए एक दिन पहले ही तोड़कर रख लेना चाहिए. अंत में सभी को प्रसाद बांटकर पूजा का समापन किया जाता है. भक्त अपनी मनोकामनाएं भगवान विष्णु से कहते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का वरदान मानते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में निर्दलीय और छोटे दलों से दोनों गठबंधन ने संपर्क साधा
Topics mentioned in this article