भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठर को बताए थे वास्तु के ये पांच उपाय, जानिए किन चीजों से घर में आती है सुख-समृद्धि

भगवान श्रीकृष्ण वास्तुशास्त्र के ज्ञाता थे. उन्होंने युधिष्ठर को राज्याभिषेक के अवसर पर वास्तु के उपाय बताए थे. भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा बताए गए वास्तु नियम को अपनाकर वास्तुदोष दूर किया जा सकता है.

Advertisement
Read Time: 23 mins

Vastu Tips For Happiness : घर और उसके वातावरण का हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर होता है. वास्तुशास्त्र (Vastu Shahstra) में घर में हर चीज के लिए सही स्थान बताया जाता है. इसके साथ ही चीजों के शुभ और अशुभ फल की भी जानकारी दी जाती है. घर को बनाते समय और चीजों को स्थान देते समय वास्तु का ध्यान रखने से वे शुभ और मंगलमई प्रभाव वाले हो सकते हैं. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) स्वयं वास्तुशास्त्र के ज्ञाता थे और उन्होंने युधिष्ठर को राज्याभिषेक के अवसर पर वास्तु के उपाय बताए थे. आइए जानते हैं भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा बताए गए वास्तु नियम जिन्हें अपनाकर हम वास्तुदोष दूर कर सकते हैं और घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं. (Vastu Tips For Happiness)

गाय के दूध का घी

भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठर को बताया था कि घर में गाय के दूध का घी रखने से पवित्रता और संपन्नता आती है. जिस घर में गाय के घी से दिये जलाए जाते हैं वहां मांगी गई मनोकामनाएं जल्दी पूरी होती हैं. इससे पाप नष्ट हो जाते है और जीवन में सुख और समृद्धि आती है.

चंदन

घर में चंदन रखने से निगेविटी दूर होती है. अगर घर के पास चंदन का पेड़ लगाना संभव है तो इसका और भी अच्छा असर हो सकता है. इससे सभी तरह के वास्तुदोष दूर हो जाते हैं. पेड़ लगाना संभव नहीं हो तो शुद्ध चंदन की टहनी रखनी चाहिए.

Advertisement

शहद

घर में शहद रखना भी बहुत शुभ होता है. भगवान श्रीकृष्ण के अनुसार शहद ऐसी चीज है जिससे आत्मा की शुद्धि होती है. पूजा पाठ से लेकर सेहत को बेहतर रखने वाले शहद को घर में जरूर रखना चाहिए.

Advertisement

जल

घर में जल को हमेशा सही जगह और दिशा में रखना चाहिए. भगवान श्रीकृष्ण के अनुसार घर के उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में पानी की व्यवस्था सबसे उत्तम होती है. वास्तुशास्त्र में ईशान कोण ईश्वर की दिशा माना जाता है. पानी को सही तरीके से साफ बर्तन में रखना जरूरी है.

Advertisement

देवी सरस्वती

मां सरस्वती बुद्धि और ज्ञान की देवी हैं. घर में देवी सरस्वती की प्रतिमा या वीणा रखना बहुत शुभ होता है. वीणा घर वालों को बुद्धि और विवेक प्रदान करती है. मां सरस्वती की पूजा से घर में सभी लोगों में बुद्धि और विवेक बढ़ता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Manu Bhaker NDTV Yuva Conclave: Star Shooter Manu Bhaker ने किया NDTV Yuva conclave में खुलासा
Topics mentioned in this article