Vastu tips : इन चीजों को रखने से घर में होती है कलह, यहां जानिए उनके नाम !

Vastu home : हम आज ऐसी 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको घर में कभी नहीं रखना चाहिए. तो बिना देर किए चलिए जान लेते हैं उनके बारे में, ताकि आप भी घर के वास्तु को बेहतर कर सकें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Astro tips : खराब घड़ी को घर में कभी नहीं रखना चाहिए. इससे बुरे वक्त का सामना करना पड़ता है !
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • खराब कपड़े ना रखें घर में.
  • फट जूते-चप्पल ना रखें घर में.
  • बंद घड़ी को भी ना टांगे दीवार पर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Unlucky things in house : घर में कभी-कभी बहुत ज्यादा लड़ाई झगड़े होने लगते हैं. छोटी-छोटी बात पर मतभेद होते हैं जिसके चलते परिवार में तनाव और मनमुटाव इतना बढ़ जाता है कि एक दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते हैं घर के सदस्य. ऐसी स्थिति में समझ नहीं आता है क्यों हो रहा है? हालांकि इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं जिसमें से एक घर का वास्तु भी है. लेख में हम आज ऐसी 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको घर में कभी नहीं रखना चाहिए. इससे घर की ऊर्जा नकारात्मक होती है. तो बिना देर किए चलिए जान लेते हैं उनके बारे में, ताकि आप भी घर के वास्तु को बेहतर कर सकें.

Shukra की महादशा होती है 20 साल की, यहां जानिए क्या हैं इसके नुकसान

घर में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए ?

- खराब ताले को घर में नहीं रखना चाहिए. यह अशुभ होता है परिवार के लिए. इससे क्लेश बढ़ता है घर में. तो अगर ऐसा कुछ है आपके घर में तो इसे कूड़ेदान में निकालकर फेक दीजिए.

-फटे पुराने कपड़े घर में नहीं रखने चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आती है. इससे नकारात्मकता रहती है परिवार के सदस्यों में. आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.

- खराब घड़ी भी घर के वास्तु के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है. इससे बुरे वक्त का सामना करना पड़ता है. तो अगर बंद पड़ी घर में है तो इसे तुरंत बाहर कर दीजिए. 

- खराब जूते को भी नहीं रखना चाहिए घर में इससे भी लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं. घर में कलेश बढ़ जाता है. इसे निकाल फेंकिए घर से बाहर जितना जल्दी हो.

  - पुराने अखबार के गट्ठर को भी घर में नहीं रखना चाहिए. इससे भी घर का वास्तु प्रभावित होता है. कोई भी ऐसी चीज जो इस्तेमाल नहीं है और खराब है तो उसे घर में रखना क्लेश और लड़ाई झगड़े को बढ़ावा देने के बराबर है.   

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मुंबई: अब जामा मस्जिद में जाकर मुस्लिम महिलाएं पढ़ सकेंगी नमाज़

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Bazball की निकली हेकड़ी, Birmingham में Team India की जीत के ये रहे 5 कारण
Topics mentioned in this article