पर्स में रखी ये एक चीज कभी नहीं होने देगी पैसों की कमी, खर्च होगा कम और मां लक्ष्मी की रहेगी कृपा

Vastu Tips For Wallet : ज्योतिष के इस उपाय से आपको कभी भी पैसों की तंगी नहीं होगी, हमेशा भरा रहेगा पर्स.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Wallet Vastu Tips: इन उपाय से नहीं होगी पैसों की कमी.

Wallet Vastu Tips: दौलत और शोहरत की ख्वाहिश हर इंसान को होती है. लेकिन कई बार कुंडली और ग्रहों की खराब दशा की वजह से कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है. आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा कि उनके हाथ में पैसे नहीं टिकते इसकी वजह यही है. ऐसे में पैसा आता तो है लेकिन टिक नहीं पता. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो बिल्कुल परेशान ना हो. शास्त्रों में इस समस्या से निपटने के लिए अचूक उपाय (vastu tips for wallet) बताए गए हैं, जिससे आपके पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आपका बटुआ हमेशा पैसों से (vastu shastra for wallet in hindi) भरा रहेगा.  इससे आपके खर्चे पर भी लगाम लगेगी और मां लक्ष्मी (how lakshmi's grace in wallet in hindi) की कृपा भी बरसेगी. तो चलिए जानते हैं क्या है वो चीज जिसे बटुए में रखने से हमारा बटुआ कभी खाली नहीं होगा और पैसों से भरा रहेगा.

इन उपाय से नहीं होगी पैसों की कमी | Vastu Tips For Money In Wallet

  • इसके लिए आपको बस किसी भी शुक्रवार को इलायची (cardamom) के 5 दाने लेने हैं. 
  • ध्यान रहे ये 5 दाने आपको अपने लेफ्ट हैंड (left hand) यानी बाएं हाथ में लेने हैं.
  • बाएं हाथ में इलायची के 5 दाने लेने के बाद अपनी मुट्ठी बंद कर लें और उस हाथ को अपने दिल के पास रखें. 
  • इसके बाद श्रीम मंत्र का 11 बार जाप करें.
  • अब अपनी मुट्ठी में बंद इलायची को अपने पर्स में डाल दीजिए. 
  • बस अब यह इलायची का छोटा सा दाना आपके पर्स में कभी भी पैसों की कमी (cardamom to attract money) नहीं होने देगा. आपके ज्यादा खर्च पर लगाम भी लगेगी और मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसेगी.

                                                                                                           (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने
Topics mentioned in this article