घर में पितरों की तस्वीर लगाने से क्या होता है, जानिए इस बारे में नियम क्या कहते हैं

Pitru dosh Upay : जिस घर पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है वहां सुख शांति रहती है और किसी तरह की समस्याएं नहीं होती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पितरों की तस्वीरों को पूजा घर या मंदिर में नहीं लगाना चाहिए.

Vastu Tips for Pitru Dosh : हिंदू धर्म में पितरों का बहुत महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है वहां सुख शांति रहती है और किसी तरह की समस्याएं नहीं होती है. लेकिन अगर किसी कारण से पितृ दोष (Pitru Dosh) आ जाए और पितर नाराज हो जाएं तो कई तरह की परेशानियां आने लगती है. इसलिए घर में पितरों की तस्वीर लगाते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इससे वास्तु दोष का खतरा रहता है.  ऐसे में आइए जानते हैं पितरों की तस्वीर लगाने के नियम और पितृ दोष से मुक्ति के उपाय.

पितरों की तस्वीर लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल

पितरों की तस्वीरों को दीवार पर लटकाने की जगह स्टैंड पर रखना ज्यादा बेहतर विकल्प होता है. इनके लिए उत्तर दिशा वास्तु के अनुसार सबसे अनुकूल मानी गई है. उत्तर में तस्वीर लगाने से पितरों का मुख दक्षिण दिशा में रहता है और दक्षिण दिशा पितरों की होती है.

अप्रैल की इस तारीख को रखा जाएगा शीतला अष्टमी का व्रत, जानिए तारीख, विधि और महत्व

पूजा घर में न लगाएं

पितरों की तस्वीरों को पूजा घर या मंदिर में नहीं लगाना चाहिए. इससे अशुभ परिणाम सामने आ सकते हैं. इसके साथ ही पितरों की तस्वीरों के साथ किसी जीवित व्यक्ति की तस्वीर लगाने से बचना चाहिए. इससे आयु पर प्रभाव पड़ने का खतरा रहता है.

सही जगह पर तस्वीर लगाएं

घर में पितरों की तस्वीर लगाई जा सकती है लेकिन तस्वीर को लगाने के लिए सही दिशा और स्थान का चयन बहुत महत्वपूर्ण है. सही स्थान और दिशा में लगाई गई पितरों की तस्वीर से घर से पितृ दोष दूर हो जाता है, ऐसा माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mokama Murder, Anant Singh पर Samrat Choudhary '48 घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार' | NDTV Powerplay
Topics mentioned in this article