Vastu Tips, Maa Annapurna: हिंदू धर्म में विभिन्न देवी-देवता की पूजा का विधान है. भक्त देवी-देवताओं की पूजा के लिए उनकी तस्वीर घर में लगाते हैं. वास्तु शास्त्र की मान्यता है कि जिस घर में देवी-देवता की पूजा होती है, वहां हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है. मां अन्नपूर्णा (Maa Annapurna) को अन्न की देवी के रूप में स्वीकार किया गया है. इनकी मूर्ति या तस्वीर लगाने के लिए वास्तु (Vastu) में खास दिशा का जिक्र किया गया है. माना जाता है सही दिशा में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर (Maa Annapurna Photo) लगाने से घर में हमेशा खुशहाली बरकरार रहती है. साथ ही मां अन्नपूर्णा की कृपा से घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती है. ऐसे में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार जानते हैं कि मां अन्नपूर्णा की तस्वीर या मूर्त लगाने के लिए कौन की दिशा सही और उत्तम है.
वास्तु अनुसार घर में इस दिशा में लगाएं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर
वास्तु शास्त्र (Vastu Shatra) में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर या मूर्ति (Goddess Annapurna Photo) लगाने के लिए खास दिशा का जिक्र किया गया है. वास्तु (Vastu Tips) के जानकारों के मुताबिक मां अन्नपूर्णा की तस्वीर या मूर्ति लगाने के लिए घर का आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व की दिशा) सर्वोत्तम है. दरअसल इस दिशा को पवित्र माना गया है. माना जाता है कि इस दिशा में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति या तस्वीर लगाने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त होता है. इसके अलावा घर के प्रत्येक सदस्य का स्वास्थ्य उत्तम रहता है. इतना ही नहीं, आग्णेय कोण में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है.
किचन में | Goddess Annapurna Photo in Kitchen
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, किचन की उत्तर-पूर्व दिशा में भी लगाई जा सकती है. माना जाता है कि किचन में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाने से घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती है. इसके साथ ही आर्थिक तंगी से भी निजात मिलती है. अगर मां अन्नपूर्णा की तस्वीर उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में नहीं लगा सकते तो पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं.
पूजा मंदिर में | Goddess Annapurna Photo in Puja Mandir
मां अन्नपूर्णा की मूर्ति या तस्वीर घर के पूजा मंदिर में भी लगाई जा सकती है. दरअसल कई बार ऐसा होता है कितन में तस्वीर लगाने की स्थिति नहीं बनती.
मां अन्नपूर्णा को लगाएं मूंग दाल का भोग | Goddess Annapurna Bhog
मूंग दाल मां अन्नपूर्णा का प्रिय भोग माना जाता है. ऐसे में मां अन्नपूर्णा को मूंग की दाल का भोग लगाएं. मां अन्नपूर्णा को मूंग की दाल का भोग लगाने के बाद उसे गाय को खिला दें. माना जाता है कि ऐसा करने से मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)