Vastu Tips: घर में ऐसी तस्वीरें लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच बढ़ सकता है मनमुटाव, जानें वास्तु टिप्स

Vastu Tips For Happy Home: वास्तु शास्त्र में घर में लगाई हुई तस्वीरों का खास महत्व है. कुछ तस्वीरें घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं तो वहीं कुछ की वजह से परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मनमुटाव बढ़ने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Vastu Tips For Happy Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में इन तस्वीरों को लगाने से बचना चाहिए.

Vastu Tips For Happy Home: वास्तु शास्त्र में जिस प्रकार दिशाओं का महत्व है, उसी तरह घर में रखी हर चीज का असर परिवार के सदस्यों पर पड़ता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में हर चीज को रखने के लिए एक उचित दिशा होती है. वास्तु के मुताबिक घर में कुछ खास तस्वीरों को लगाने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जिसे घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है, बल्कि परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मनमुटाव भी बढ़ने लगता है. कई बार तो घरेलू विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि घर में किन तस्वीरों को नहीं लगानी चाहिए.

घर में इन तस्वीरों को लगाने से बढ़ सकता है क्लेश

- आमतौर पर देखा जाता है कि लोग अपने कमरे में ताजमहल की फोटो या शो-पीस  लगा लेते हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो यह तस्वीर महज एक मकबरा है. यह किसी भी प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं करता. ऐसे इस तस्वीर को घर में लगाने से कोई लाभ नहीं है. जहां कहीं भी ऐसी तस्वीर लगी होती है, वहां निगेटिव एनर्जी का संचार होता है. 

- वास्तु एक्सपर्ट की मानें तो घर में कोई भी ऐसी तस्वीर ना लगाएं जो कि हिंसा या युद्ध को दर्शाती हो. इसी कारण लोग घर में महाभारत की तस्वीर लगाने से बचते हैं. कहा जाता है कि जिस घर में महाभारत की तस्वीर होती है, वहां परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव और आपसी कलह की स्थिति उत्पन्न होने लगती है.

Zodiac Sign: खर्च को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं इन राशियों के लोग, क्या आप हैं उनमें से एक

- घर में ऐसी तस्वीरें लगाने से बचें जिसमें कोई चीज डूबती हुई नजर आए. डूबता सूरज, डूबती नाव या जहाज जैसी तस्वीरें अच्छी संकेत नहीं देती हैं. इस तरह की तस्वीरें लगाने से घर से सदस्यों को मन विचलित रहता है. 

- शास्त्र के अनुसार घर में जंगली जानवरों की तस्वीरें लगाना भी अच्छा नहीं है. ऐसी तस्वीरें घर में हिंसा बढ़ाने में सहायक साबित हो सकती हैं. जिस घर में ऐसी तस्वीरें होती हैं वहां बेवजह अशांति और कलह का माहौल बना रहता है. 

- झरने की तस्वीरों का घर की आर्थिक स्थिति पर बुरा पड़ सकता है. वास्तु के जानकार बाताते हैं कि बहते हुए पानी की तरह पैसा भी घर से बाहर की तरफ जाने लगता है और फिजूलखर्ची बढ़ने लगती है.

Ekadashi 2023: साल 2023 में पड़ने वाली एकादशी की ये है पूरी लिस्ट, जानें यहां

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत