Vastu expert tips for love & prosperity : सच्चे प्यार की तलाश हम सभी को होती है. लेकिन उस खास व्यक्ति को पाने में थोड़ा समय लगता है. लेकिन वास्तु में सरल परिवर्तन करके प्रेम और धन दोनों को आकर्षित किया जा सकता है. आज हम यहां पर ज्योतिष अनिल गुप्ता द्वारा ज्योतिष और वास्तु शास्त्र पर आधारित कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जो रिश्तों में सकारात्मकता और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. आपको बता दें कि यहां बताई जा रही रेमेडी ज्योतिषी एक्सपर्ट अनिल ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, तो बिना देर किए आइए जानते हैं...
प्यार और धन को आकर्षित करने के वास्तु उपाय -
दक्षिम पश्चिम दिशा में वेडिंग शूट
आजकल शादी के पहले और बाद में वेडिंग फोटो शूट का ट्रेंड चल है (right direction for wedding photo shoot) . ऐसे में अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं तो फिर दक्षिण पश्चिम दिशा में कराएं. इससे रिश्ते में मजबूती और प्यार बना रहता है.
परिवार की तस्वीर पूर्व दिशा में
वहीं, घर में परिवार की तस्वीर पूर्व दिशा में या फिर उत्तर पूर्व दिशा में लगाएं. यह परिवार में सद्भाव और खुशहाली (right direction for family photograph) लाने का काम करता है. इससे रिश्तों में प्यार और सम्मान बना रहता है.
अवार्ड दक्षिण-पश्चिम दिशा में
वहीं, आपको स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस में कोई अवार्ड मिला है, तो फिर आप उसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाकर रखिए. इससे आपका यश और आत्मविश्वास बढ़ेगा. यह दिशा बहुत अच्छी होती है.
वर्क टेबल पूर्व दिशा में
अपने काम करने वाली टेबल को हमेशा उत्तर या फिर पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इससे आपकी एकाग्रता अच्छी होती है और आपकी ग्रोथ में भी सुधार होता है.
किताबें पश्चिम दिशा में
इसके अलावा आप अगर किताबों के प्रेमी हैं तो फिर आप अपने घर में किताबों की अलमारी को पश्चिम दिशा में या फिर दक्षिम-पश्चिम दिशा में रखिए. इससे आपकी बुद्धिमत्ता और स्थिरता में सुधार हो सकता है.
अब से आप भी इन उपायों को अपनाकर अपने रिश्तों को मजबूत और आमदनी को बढ़ा सकते हैं...
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)