Tulsi Patte Upay: हिंदू धर्म में तुलसी (tulsi leaves benefits) को बहुत शुभ माना जाता है. किसी भी शुभ मौके पर या त्योहार में बिना तुलसी के (tulsi leaves upay) कोई पूजा नहीं होती. ऐसे में तुलसी के कुछ उपाय भी है जो करने से जीवन की सारी मुसीबतें दूर हो सकती हैं. अगर आप 4 से 5 दिनों तक तुलसी के पत्ते को अपने पर्स में रखते हैं तो आपको ऐसे चमत्कारिक बदलाव देखने को मिलेंगे जिससे आपके जीवन में बहुत फायदा होगा. तो इसलिए जानते हैं पर्स में तुलसी (tulsi leaves remedies) के पत्ते के रखने के पांच अनोखे फायदे जो कर देंगे आपको हैरान.
तुलसी का पत्ता पर्स में रखने से क्या होता है? What happens when you put bay leaves in your wallet
आर्थिक तंगी दूर करेंअगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो पर्स में तुलसी के पत्ते को किसी लाल कपड़े में बांधकर रखें इससे आर्थिक तंगी की परेशानी दूर हो जाएगी.
जो लोग कर्ज के तले दबे हुए हैं वो भी इस उपाय से मुक्ति पा सकते हैं. मान्यता है कि पर्स में तुलसी का पत्ता रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा बनी रहती है.
पर्स में तुलसी का पत्ता रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और हमारे आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ऐसे में इस उपाय को जरूर करके देखें.
ऐसा कई बार होता है जब हम किसी काम को करना चाहते हैं लेकिन उसके सामने कई बाधाएं आती हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो कुछ दिनों तक पर्स में तुलसी के पत्ते को रखें आपकी सारी बढ़ाएं दूर हो जाएंगी.
(प्रस्तुति- रौशनी सिंह)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)