Vastu Shastra के अनुसार घर में इस दिशा में लगाएं रजनीगंधा का पौधा, घर में आता है पैसा और बढ़ता है मान

Right direction for rajnigandha : वास्तुशास्त्र में रजनीगंधा (rajnigandha) का पौधा बहुत प्रभावी माना गया है. चलिए जानते हैं किस दिशा में लगाने पर क्या लाभ देता है रजनीगंधा का पौधा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Right direction for rajnigandha : चलिए जानते हैं किस दिशा में लग कर क्या लाभ देता है रजनीगंधा का पौधा.

rajaneegandha ke lie sahee disha : एक बहुत ही पुराना और खूबसूरत गीत है, जिसके बोल हैं रजनीगंधा फूल (rajnigandha) तुम्हारे, महके यूं ही जीवन में. इस गीत की मधुरता में खोकर शायद ये नहीं सोच पाए होंगे कि रजनीगंधा की महक के क्या मायने हैं. माना जाता है कि घर में बिखरी रजनीगंधा की महक सिर्फ माहौल को खुशनुमा नहीं बनाती, बल्कि कई दिल को खुश करने वाले समाचार भी लेकर आती है, बस जरूरत है रजनीगंधा के पौधे को घर में सही दिशा (rajaneegandha ke lie sahee disha) में रखने की. वास्तुशास्त्र (vastu shastra) में रजनीगंधा का पौधा बहुत प्रभावी माना गया है. माना जाता है कि रजनीगंधा का पौधा सही जगह लगाने से घर में धन धान्य की वर्षा तो होती है सम्मान भी बढ़ता है. चलिए जानते हैं किस दिशा में लग कर क्या लाभ देता है रजनीगंधा का पौधा.

धन के लिए

 रजनीगंधा के पौधे को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाया जाना चाहिए. माना जाता है कि वास्तुशास्त्र के मुताबिक पूर्व दिशा या फिर उत्तर दिशा में लगा ये पौधा घर की सुख समृद्धि में इजाफा करता है, इससे बरकत आती है और धन लाभ भी होता है.

तरक्की के लिए

माना जाता है कि केवल धन के लिए ही नहीं इस दिशा से आने वाली रजनीगंधा की महक, घर के लोगों के लिए तरक्की का पैगाम लेकर भी आती है. माना जाता है कि पूर्व या उत्तर में लगे हुए रजनीगंधा के पौधे से घर के सदस्यों की तरक्की की राह खुलती है.

रिश्तों में बढ़ेगा प्यार

जब घर इतनी मीठी खुशबू से महकेगा तो जाहिर है इसका असर घर वालों के रिश्ते पर भी पड़ेगा ही. माना जाता है कि रजनीगंधा का पौधा पति पत्नी के रिश्ते में प्यार भी बढ़ाता है, जिन घरों में खटपट ज्यादा होती है वहां रजनीगंधा के पौधे को लगाने की सलाह दी जाती है. बेडरूम के पूर्वी या उत्तरी कोने की तरफ रजनीगंधा का पौधा लगाने से पति पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं, ऐसी मान्यता है.

पॉजिटिविटी के लिए

रजनीगंधा के फूलों की महक और रंग पॉजीटिव माहौल देने वाला माना गया है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में रजनीगंधा पूर्व या उत्तर दिशा में महकती है वहां हमेशा सकारात्मक एनर्जी बनी रहती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP ने तो Congress से ब्रेकअप का एलान कर दिया, अब SP क्या करेगी ! | Party Politics