वास्तु के अनुसार घर में कौन से Plants लगाने चाहिए, जानिए Vastu expert से

आपको कौन से पेड़-पौधे घर के आस-पास लगाने चाहिए इसकी सही जानकारी होनी चाहिए नहीं तो आपके घर का वास्तु खराब हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं वास्तु शास्त्री शालिनी गुप्ता से कौन से प्लांट्स वास्तु के हिसाब से अच्छे माने जाते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्रासुला का पौधा - यह पौधा होना बहुत शुभ माना जाता है.

Vastu plants for home : हरे-भरे पेड़ पौधे आपके आस-पास के वातावरण को सकारात्मक और खूबसूरत बनाते हैं. यही कारण है लोग अपने घर के बाहर गार्डन जरूर बनाते हैं. यहां तक कि घर के अंदर भी प्लांट्स रखते हैं, ताकि सकारात्मकता बनी रहे. लेकिन आपको कौन से पेड़-पौधे घर के आस-पास लगाने चाहिए, इसकी सही जानकारी होनी चाहिए नहीं तो आपके घर का वास्तु खराब हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं वास्तु शास्त्री शालिनी गुप्ता से कौन से प्लांट्स वास्तु के हिसाब से अच्छे माने जाते हैं...

नौतपा 2025 : जानिए एस्ट्रो एक्सपर्ट से कब से शुरू होगा Nautapa, क्या पड़ता है इसका प्रभाव और क्या करना चाहिए इस दौरान

वास्तु के अनुसार कौन सा पेड़ लगाएं - Which tree to plant according to Vastu Shastra

आम का पेड़ - वास्तु के अनुसार आम का पेड़ लगाने से धन से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं. इससे घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है. 

आंवले के पेड़ - यह पेड़ लगाने से बीमारी से जुड़ी दिक्कतों दूर होती हैं. 

चमेली का पेड़ - इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.यह वातावरण को शुद्ध रखता है.  

ये पौधे भी रखते हैं घर का वास्तु अच्छा - These plants also keep the Vaastu of the house good

तुलसी पौधा - हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत पूजनीय माना जाता है. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. यह घर की परेशानियों को दूर करता है. यह सौभाग्य लाने का भी काम करता है. 

शमी का पेड़ - यह पेड़ भी घर में सुख-समृद्धि लाने का काम करता है. इससे नौकरी और व्यवसाय में वृद्धि होती है.   

Advertisement

क्रासुला का पौधा - यह पौधा होना बहुत शुभ माना जाता है. इससे वास्तु दोष दूर होता है. इससे आय के नए स्त्रोत बनते हैं. यह घर में खुशहाली लाने का काम करता है.

आशोक का वृक्ष - यह वृक्ष आपके आस-पास के वातावरण को शुद्ध रखता है. इससे घर नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. 

Advertisement

केले का पेड़ - यह पौधा भी आप लगा सकते हैं. इससे भी घर की ऊर्जा अच्छी बनी रहती है. इससे शुभता बढ़ती है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: Russian Oil पर चिढ़े ट्रंप ने भारत पर 25% Extra टैरिफ लगाया | Breaking News
Topics mentioned in this article