Plant care tips : अश्वगंधा का पौधा भी देवी लक्ष्मी को बहुत प्रिय होता है.
Devi lakshmi : धन की देवी लक्ष्मी को खुश करने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं. सुबह शाम मंदिर और घर में दीए जलाना उनकी पूजा अर्चना करना. शास्त्रों में है कि घर में सुबह शाम दीपक जलाने से देवी लक्ष्मी का आगमन होता है. इसके अलावा एक और तरीका है जिससे धन की देवी को प्रसन्न किया जा सकता है, वो है वास्तु टिप्स अपनाकर. वास्तु शास्त्र के अनुसार कई ऐसे पौधे (vastu plants) हैं जिनको लगाने से घर में सुख शांति बनी रहती है.
वास्तु प्लांट्स
- लक्ष्मणा का पौधा वास्तु शास्त्र के लिए बहुत शुभ होता है. इसमें साक्षात देवी लक्ष्मी (goddess Lakshmi) का वास होता है. इसे आप घर के बागीचे या फिर बालकनी में गमले में लगा सकती हैं. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.
- अश्वगंधा का पौधा पौधा भी देवी लक्ष्मी को बहुत प्रिय होता है. इसको लगा लेने से भी सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. अगर आपने नहीं लगाया है तो जरूर लगा लीजिए.
- हरसिंगार का पौधा भी शुभ माना जाता है घर के लिए. यह जहां भी लगाया जाता है वातावरण शुद्ध रहता है. इससे तनाव भी दूर होता है. सफेद ओक भी आप लगा सकती हैं. इसकी अगर आप विधि-विधान के साथ पूजा करती हैं तो लाभकारी होगा घर के लिए.
- रजनीगंधा, इस पौधे को लगाने से भी आपकी किस्मत चमक जाती है. इसमें औषधीय गुण होते हैं जिससे घर की ऊर्जा अच्छी बनी रहती है तो आप इसे भी लगा सकती हैं.
- स्पाइडर, इस पौधे को आपको घर के उत्तर-पूर्व या उत्तर पश्चिम में लगाकर रखना चाहिए. यह दिशा शुभ होती है. इसको आप लिविंग रूम, किचन, बालकनी और स्टडी रूम में रखती हैं तो अच्छा होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की