अक्षय तृतीया से लेकर सीता नवमी मई में, यहां देखें महीने के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

May Month Vrat Tyohar 2024 : मई माह में अक्षय तृतीया के साथ और भी कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं. यहां देखें पूरे महीने के व्रत और त्योहार की लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
May Month Vrat Tyohar List : मई में आ रहे हैं ये बड़े त्योहार.

Vrat And Festivals In May 2024: कुछ ही दिन में मई का माह शुरू होने वाला है. मई के माह में अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) मनाया जाता है. अक्षय तृतीया को बहुत शुभ दिन माना जाता है और इस दिन शुभ कार्यों से लेकर शुभ धातुओं की खरीदारी का बहुत महत्व है. मई माह में अक्षय तृतीया के साथ और भी कई महत्वपूर्ण व्रत (Vart) और त्योहार (Tyohar) आते हैं. आइए जानते हैं मई में माह में कब और सा व्रत और त्योहार (Vart and Tyohar in May) मनाया जाएगा। देख लें मई माह में आने वाले पूरे व्रत और त्योहार की लिस्ट ….

बजरंग बली को प्रसन्न करना है तो रोज पूजा में चढ़ाएं ये फूल, जमकर बरसेगी कृपा

मई माह में आने वाले पूरे व्रत और त्योहार की लिस्ट (List of Vart and Tyohar in May)

1 मई

मई माह के पहले दिन 1 मई को मासिक कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी और मजदूर दिवस है

4 मई

4 मई को भगवान विष्णु को समर्पित बरुथिनी एकादशी है. इसी दिन वल्लभाचार्य जयंती भी मनाई जाएगी.

5 मई

5 मई को भगवान शिव की पूजा के लिए प्रदोष व्रत रखा जाएगा.

6 मई

6 मई को मासिक शिवरात्रि और रबींद्रनाथ टैगोर जयंती है.

8 मई 

08 मई को वैशाख अमावस्या है. इस दिन मासिक कार्तिगाई मनाई जाएगी. यह दिन भगवान शिव के ज्योत रूप की पूजा की जाती है।

10 मई

10 मई को परशुराम जयंती ममनाई जाएगी. परशुराम जयंती के दिन भगवान विष्णु के परशुराम अवतार की पूजा होती है.  इसी दिन अक्षय तृतीया और मातंगी जयंती और रोहिणी व्रत रख्ख जाएगा.

11 मई

11 मई को विनायक चतुर्थी है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है.

Photo Credit: image credit: istock

12 मई

12 मई को शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुजन जयंती और मातृ दिवस है.

13 मई

13 मई को स्कन्द षष्ठी है

14 मई

14 मई को गंगा सप्तमी और वृषभ संक्रांति मनई जाएगी.

15 मई

15 मई को मासिक दुर्गाष्टमी और बगलामुखी जयंती है.  इस दिन मां बगलामुखी की पूजा होती है.

16 मई

16 मई को सीता नवमी है. सीता नवमी को माता जानकी की पूजा आराधना होती है.

18 मई

18 मई को महावीर स्वामी कैवल्य ज्ञान दिवस है.

19 मई

19 मई को मोहिनी एकादशी और परशुराम द्वादशी मनाई जाएगी.  यह दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है.

Advertisement

20 मई

20 मई को प्रदोष व्रत है. इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है.

21 मई

21 मई को नरसिंह और छिन्नमस्ता जयंती मनाई जाएगी.

23 मई

23 मई को वैशाख और बुद्ध पूर्णिमा है. इस दिन कूर्म जयंती मनाई जाएगी.

26 मई

26 मई को एकदन्त संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी और  भगवान गणेश की पूजा होगी.

30 मई

30 मई को कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन काल भैरव देव की पूजा की जाएगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Dantewada में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, चार नक्सलियों को किया ढेर
Topics mentioned in this article