Vaishakh Amavasya 2025: आज है वैशाख अमावस्या, इन चीजों का दान करने पर मिलेगा पितरों का आशीर्वाद 

Vaishakh Amavasya Puja: वैशाख माह में पड़ने वाली अमावस्या को वैशाख अमावस्या कहा जाता है. इस दिन पूरे मनोभाव से पूजा, स्नान और दान आदि संपन्न होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vaishakh Amavasya Daan: वैशाख अमावस्या पर पूजा करने पर पितृ दोष हट सकता है.

Vaishakh Amavasya 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वैशाख माह की अमावस्या आज 27 अप्रैल के दिन पड़ रही है. अमावस्या को अत्यधिक शुभ माना जाता है और इस दिन खासतौर से पूजा, स्नान और दान करने का महत्व होता है. कहते हैं पितरों के पूजन के लिए भी अमावस्या का दिन खास है. पितृ अगर घर-परिवार से नाराज होते हैं तो जीवन में कठिनाइयां आने लगती हैं, कष्ट सिर पर मंडराने लगते हैं और परिवार पर आर्थिक तंगी छा जाती है. ऐसे में अमावस्या पर पितरों का पूजन, तर्पण और पितरों के नाम से दान (Daan) करने पर पितृ दोष (Pitra Dosh) हट सकता है. यहां जानिए अमावस्या के दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है. 

Aaj Ka Rashifal 27 April 2025: किस राशि का कैसा रहेगा दिन, यहां जानिए आज का राशिफल और Love Horoscope

अमावस्या पर दान करें ये चीजें | Amavasya Daan Samagri 

  • अमावस्या के दिन वस्त्रों का दान किया जा सकता है. इस दिन गरीब और जरूरमंदों को वस्त्र दान करने से जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है. 
  • घड़े या मटके का दान करना भी इस दिन शुभ होता है. मान्यतानुसार घड़े का दान करने पर पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. 
  • अमावस्या के मौके पर चावल का दान भी किया जा सकता है. चावल का दान करने पर धन-धान्य में वृद्धि होती है और कहते हैं इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होती. 
  • घी का दान करना भी बेहद शुभ होता है. घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए घी का दान किया जा सकता है. 
  • अमावस्या पर पितरों की नाराजगी दूर करने के लिए भोजन का दान किया जा सकता है. इसके अलावा, जल, धन या फल आदि दान में दिए जा सकते हैं. 
अमावस्या पर दान और स्नान का शुभ मुहूर्त (Amavasya Daan Snan Shubh Muhurt) 

वैशाख माह के दिन कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:53 से 12:45 बजे तक रहने वाला है, इसके बाद विजय मुहूर्त दोपहर 02:31 बजे से दोपहर 03:43 मिनट तक रहेगा और अमृत काल शाम 06:20 बजे से 07:44 बजे तक रहेगा. इन शुभ मुहूर्त में स्नान और दान संपन्न किया जा सकता है. 

Advertisement
पितृ दोष लगने के संकेत 

जिस घर-परिवार से पितृ नाराज हो जाते हैं उनपर पितृ दोष लग जाता है. पितृ दोष लगने पर काम अधूरे रहने लगते हैं, घर में कलह होती है, अशांति बनी रहती है, आर्थिक तंगी पीछा नहीं छोड़ती और घर का कोई ना कोई सदस्य हमेशा बीमार ही रहता है. जब ये संकेत (Pitra Dosh Signs) दिखने लगें तो समझ जाएं पितृ दोष लग गया है. ऐसे में अमावस्या पर पितरों की पूजा और पितरों के नाम से दान करने पर पितृ दोष हट सकता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: देखिए खूंखार नक्सली Hidma के गांव पुवर्ती से Ground Report | Exclusive