उत्‍पन्ना एकादशी 2021 : 30 नवंबर को है उत्पन्ना एकादशी, आप भी जान लें क्या है व्रत कथा

मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) की कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है. इस साल उत्पन्ना एकादशी 30 नवंबर यानी मंगलवार को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins

Utapanna Ekadashi 2021: हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत (Ekadashi Vrat) का अपना ही विशेष महत्व है. यही वजह है कि हर व्रत का महत्व हिंदू धर्म में अलग होता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु (Lord Vishnu Ji) की कृपा पाने के लिए एकादशी का व्रत रखा जाता है. भक्त वैसे तो जानते हैं कि हर माह पड़ने वाली एकादशी को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. जैसे मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) की कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है. इस साल उत्पन्ना एकादशी 30 नवंबर  यानी मंगलवार को होगी. इस दिन भक्त पूरे विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना (Lord Vishu) करते हैं. मान्यता के मुताबिक एकादशी का व्रत रखने से मृत्यु के पश्चात सद्गति प्राप्त होती है और इस जन्म में सभी पापों का भी नाश होता है. 

यह है व्रत कथा 


पौराणिक कथा के अनुसार सतयुग में मुर नाम का दैत्य उत्पन्न हुआ. वह बड़ा बलवान और भयानक था. उस प्रचंड दैत्य ने इंद्र, आदित्य, वसु, वायु, अग्नि आदि सभी देवताओं को पराजित करके भगा दिया. तब इंद्र सहित सभी देवताओं ने भयभीत होकर भगवान शिव से सारा वृत्तांत कहा और बोले- "हे कैलाशपति! मुर दैत्य से भयभीत होकर सब देवता मृत्युलोक में फिर रहे हैं."

तब भगवान शिव ने कहा- "हे देवताओं! तीनों लोकों के स्वामी, भक्तों के दु:खों का नाश करने वाले भगवान विष्णु की शरण में जाओ. वे ही तुम्हारे दु:खों को दूर कर सकते हैं." शिव जी के ऐसे वचन सुनकर सभी देवता क्षीरसागर में पहुंचे. वहां भगवान को शयन करते देख हाथ जोड़कर उनकी स्तुति करने लगे- "हे देवताओं द्वारा स्तुति करने योग्य प्रभू! आपको बारंबार नमस्कार है, देवताओं की रक्षा करने वाले मधुसूदन! आपको नमस्कार है. आप हमारी रक्षा करें. दैत्यों से भयभीत होकर हम सब आपकी शरण में आए हैं. " 

इंद्र के ऐसे वचन सुनकर भगवान विष्णु कहने लगे- "हे इंद्र! ऐसा मायावी दैत्य कौन है जिसने सब देवताओं को जीत लिया है, उसका नाम क्या है, उसमें कितना बल है और किसके आश्रय में है तथा उसका स्थान कहां है? यह सब मुझसे कहो."

भगवान के ऐसे वचन सुनकर इंद्र बोले- "भगवन्! प्राचीन समय में एक नाड़ीजंघ नामक राक्षस था, उसके महापराक्रमी और लोकविख्यात मुर नाम का एक पुत्र हुआ. उसकी चंद्रावती नाम की नगरी है. उसी ने सब देवताओं को स्वर्ग से निकालकर वहां अपना अधिकार जमा लिया है. उसने इंद्र, अग्नि, वरुण, यम, वायु, ईश, चंद्रमा, नैऋत आदि सबके स्थान पर अधिकार कर लिया है. सूर्य बनकर स्वयं ही प्रकाश करता है. स्वयं ही मेघ बन बैठा है और सबसे अजेय है. हे असुर निकंदन! उस दुष्ट को मारकर देवताओं को अजेय बनाइए."

यह वचन सुनकर भगवान ने कहा- "हे देवताओं, मैं शीघ्र ही उसका संहार करूंगा. तुम चंद्रावती नगरी जाओ." इस प्रकार कहकर भगवान सहित सभी देवताओं ने चंद्रावती नगरी की ओर प्रस्थान किया. उस समय दैत्य मुर सेना सहित युद्ध भूमि में गरज रहा था. उसकी भयानक गर्जना सुनकर सभी देवता भय के मारे चारों दिशाओं में भागने लगे. जब स्वयं भगवान रणभूमि में आए तो दैत्य उन पर भी अस्त्र, शस्त्र, आयुध लेकर दौड़े.

भगवान ने उन्हें सर्प के समान अपने बांणों से बींध डाला. बहुत से दैत्य मारे गए. केवल मुर बचा रहा. वह अविचल भाव से भगवान के साथ युद्ध करता रहा. भगवान जो-जो भी तीक्ष्ण बाण चलाते वह उसके लिए पुष्प सिद्ध होता. उसका शरीर छिन्न‍-भिन्न हो गया किंतु वह लगातार युद्ध करता रहा. दोनों के बीच मल्लयुद्ध भी हुआ.

10 हजार वर्ष तक उनका युद्ध चलता रहा किंतु मुर नहीं हारा. थककर भगवान बद्रिकाश्रम चले गए. वहां हेमवती नामक सुंदर गुफा थी, उसमें विश्राम करने के लिए भगवान उसके अंदर प्रवेश कर गए. यह गुफा 12 योजन लंबी थी और उसका एक ही द्वार था. विष्णु भगवान वहां योगनिद्रा की गोद में सो गए.

मुर भी पीछे-पीछे आ गया और भगवान को सोया देखकर मारने को उद्यत हुआ तभी भगवान के शरीर से उज्ज्वल, कांतिमय रूप वाली देवी प्रकट हुई. देवी ने राक्षस मुर को ललकारा, युद्ध किया और उसे तत्काल मौत के घाट उतार दिया.

श्री हरि जब योगनिद्रा की गोद से उठे, तो सब बातों को जानकर उस देवी से कहा कि आपका जन्म एकादशी के दिन हुआ है, अत: आप उत्पन्ना एकादशी के नाम से पूजित होंगी. आपके भक्त वही होंगे, जो मेरे भक्त हैं.

Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात
Topics mentioned in this article