Utpanna Ekadashi 2023: आज है उत्पन्ना एकादशी, इस शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं पूजा 

Utpanna Ekadashi Puja: माना जाता है कि उत्पन्ना एकादशी के दिन ही माता एकादशी का जन्म हुआ था. इस दिन भगवान विष्णु की भी विशेष पूजा की जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Utpanna Ekadashi Puja Shubh Muhurt: उत्पन्ना एकादशी की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. 

Utpanna Ekadashi Vrat: एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं. मान्यतानुसार उत्पन्ना एकादशी के दिन ही माता एकादशी का जन्म हुआ था. इसके अतिरिक्त हर एकादशी पर भगवान विष्णु (Lord Shiva) की पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि एकादशी की पूजा करने पर भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और एकादशी की पूजा से अश्वमेघ यज्ञ, तीर्थ यात्रा और कठिन तपस्या करने जितना फल मिलता है. उत्पन्ना एकादशी पर किस शुभ मुहूर्त में और किस तरह पूजा की जा सकती हैं, जानिए यहां. 

Ravi Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत में भक्त करते हैं इस स्त्रोत का पाठ, मान्यतानुसार मिलती है महादेव की कृपा

उत्पन्ना एकादशी का व्रत | Utpanna Ekadashi Vrat 

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 8 दिसंबर, शुक्रवार सुबह 5 बजकर 6 मिनट पर हो रही है. एकादशी तिथि का समापन अगले दिन यानी 9 दिसंबर, शनिवार की सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर होगा. उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए एकादशी का व्रत 8 दिसंबर को ही रखा जाएगा. 

उत्पन्ना एकादशी की पूजा (Utpanna Ekadashi Puja) का शुभ मुहूर्त 8 दिसंबर सुबह 7:01 बजे से सुबह 10:54 बजे तक है. इस मुहूर्त में पूजा की जा सकती है. 

Advertisement

उत्पन्ना एकादशी की पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करने शुभ माने जाते हैं. इस दिन पीले वस्त्र पहनने का खास महत्व होता है. इसके पश्चात पूजा की जाती है. पूजा में भगवान विष्णु के समक्ष पीले फल, तुलसी दल, पीले फूल और पंचामृच अर्पित किया जाता है. मार्गीशीर्ष माह में श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की विशेष पूजा-आराधना की जाती है इसीलिए एकादशी के दिन भी भगवान विष्णु के कृष्ण अवतार का पूजन करना बेहद शुभ होता है. एकादशी की पूजा में "ॐ क्लीं देवकी सुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते, देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणम गता" गोपाल मंत्र का जाप करना भी शुभ होता है. आरती करने और भोग लगाने के बाद पूजा संपन्न होती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?
Topics mentioned in this article