Vastu tips : हल्दी के ये उपाय आपको दुख दरिद्रता और बीमारी से दिलाएंगे मुक्ति, यहां जानिए

Haldi vastu : आज हम आपको हल्दी से जुड़े कुछ वास्तु के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर घर से दुख-दरिद्रता और बीमारी से निजात पा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Haldi upay : मुख्य द्वार पर स्वास्तिक जरूर बनाएं और उसपर हल्दी पानी का छिड़काव करें.

Haldi ke vastu upay : हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल नियमित रूप से किचन में किया जाता है. ऐसे ही हल्दी का उपयोग पूजा-पाठ (turmeric in puja) में भी मुख्य रूप से किया जाता है. आज हम आपको हल्दी से जुड़े कुछ वास्तु (haldi vastu) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर घर से दुख-दरिद्रता और बीमारी से निजात पा लेंगे. इन उपायों से वास्तु दोष (vastu dosh) भी दूर होगा, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं.

हल्दी के उपाय

- घर का प्रवेश द्वार सबसे प्रमुख स्थान होता है. यहीं से घर में सकारात्मकता आती है. इसलिए घर बनवाते समय लोग मुख्य द्वार की दिशा और बनावट पर खास ध्यान देते हैं. 

- घर से दुख दरिद्रता को दूर भगाना है तो हल्दी के पानी का छिड़काव मुख्य द्वार पर कीजिए. इससे सुख शांति बनी रहती है घर परिवार में. आप हल्दी के पानी में एक रुपये का सिक्का डालकर भी छिड़काव कर सकते हैं.

- ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और परिवार में आने वाली सभी मुसीबतें टल जाती हैं. इस छिड़काव से वास्तु और ग्रह दोष दूर होते हैं. इस उपाय से आय में वृद्धि होती है. 

- इसके अलावा आप मुख्य द्वार पर स्वास्तिक जरूर बनाएं. इससे भी सकारात्कता आती है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. अब आप हर दिन स्वास्तिक पर हल्दी पानी का छिड़काव करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की जयंती पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
Giorgia Meloni G20 Summit के लिए Rio पहुंची | Shorts
Topics mentioned in this article