Tulsi Vivah 2022: तुलसी विवाह पर कर लें ये छोटा सा काम, शादीशुदा जिंदगी में हमेशा रहेगी खुशहाली

Tulsi Vivah 2022 Date: कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन तुलसी विवाह किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tulsi Vivah 2022 Upay: तुलसी विवाह के दिन कर सकते हैं यह खास उपाय.

Tulsi Vivah 2022 Date, Upay For Married Life: तुलसी विवाह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होती है. साल 2022 में तुलसी विवाह की तारीख 05 नवंबर, 2022 है. इसके साथ ही कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी 04 नवंबर, 2022 को है. तुलसी विवाह के दिन से शादी के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं. हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार शुक्र ग्रह के अस्त होने की वजह से तुलसी विवाह के दिन शादी के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है. शास्त्रों के अनुसार, तुलसी विवाह भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए खास होता है. इस दिन कुछ उपाय करने से शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली बनी रहती है. ऐसे में जानते हैं कि इस साल तुलसी विवाह के दिन क्या करना शुभ रहेगा. 

तुलसी विवाह 2022 महत्व | Tulsi Vivah 2022 Importance

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार मां तुलसी महालक्ष्मी की अवतार हैं, जबकि शालीग्राम को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पौधे और शालीग्राम का विवाह कराने की परंपरा है. माना जाता है इस दिन विधिपूर्वक तुलसी विवाह संपन्न कराने से शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली बनी रहती है. वहीं इस दिन कुछ खास उपाय करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती है, जिसके परिणामस्वरूप शादीशुदा लाइफ में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. इस दिन वैवाहिक जीवन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए क्या किया जाता है इसके बारे में आगे जानते हैं.

Chhath Puja Calendar 2022: 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है छठ पर्व, जानिए नहाय-खाय से लेकर पारण तक की तिथि और शुभ मुहूर्त

Advertisement

दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए क्या करें

तुलसी विवाह के दिन शुभ मुहू्र्त में स्नान करने के बाद सबसे पहले तुलसी के कुछ पत्ते तोड़कर साफ पानी में रख दें. इसके बाद तुलसी विवाह के दिन तुलसी के जल को पूरे घर में छिड़कें. माना जाता है ऐसा करने के वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है. इसके साथ ही पति-पत्नी का आपसी मनमुटाव दूर होता है. 

Advertisement

आपसी मनमुटाव को दूर करने के लिए उपाय

अगर किसी कारण के पति-पत्नी का आपस में बराबर मनमुटाव हो तो ऐसे में तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी अर्पित करें. इसके बाद तुलसी विवाह के बाद उस चुनरी को किसी सुहागिन स्त्री को दें. अगर ऐसा नहीं हो सके तो चुनरी को किसी मंदिर में माता के चरणों में अर्पित कर दें. माना जाता है कि तुलसी विवाह के दिन ऐसा करने से वैवाहिक जीवन पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है.

Advertisement

Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण से बदल जाएगी गोवर्धन पूजा की तारीख! जानें तिथि, ग्रहण का समय और सूतक

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश