Tulsi Puja: क्यों चढ़ाना चाहिए तुलसी पर दूध, जुड़ी है यह खास धार्मिक मान्यता 

Tulsi Tips: तुलसी पूजा को बेहद शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी को माता का दर्जा दिया जाता है. जानिए तुलसी पूजा से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Offering Milk To Tulsi: इस वजह से चढ़ाया जाता है तुलसी पर दूध. 
istock

Tulsi Puja: हिंदू धर्म में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है. तुलसी के पौधे को तुलसी माता का दर्जा दिया जाता है और नियमित रूप से तुलसी की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. माना जाता है कि तुलसी (Tulsi) की पूरे मनोभाव से पूजा की जाए तो घर में सुख-समृद्धि आती है और घर का वातावरण भी खुशहाली से भर जाता है. तुलसी पूजा से यूं तो कई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं लेकिन क्या आप जानते हैं धार्मिक आधार पर तुलसी पर जल ही नहीं बल्कि दूध (Milk) चढ़ाना भी बेहद शुभ होता है. तुलसी पूजा में क्यों चढ़ाया जाता है दूध और क्या है इसका महत्व जानिए यहां. 

तुलसी पर दूध चढ़ाना | Offering Milk To Tulsi 

माना जाता है कि स्नान पश्चात तुलसी पर जल चढ़ाना चाहिए परंतु हर गुरुवार (Thursday) के दिन तुलसी पर दूध चढ़ाया जा सकता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन तुलसी पर दूध चढ़ाया जाए तो धन लाभ मिलने की संभावना भी बढ़ती है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को खासतौर से तुलसी पर दूध चढ़ाने के लिए कहा जाता है. 

तुलसी पर दूध चढ़ाने के लिए कच्चे दूध की कुछ बूंदों को जल में मिलाएं और फिर तुलसी पर अर्पित करें. ऐसा करने पर भगवान विष्णु प्रसन्न हो सकते हैं. गुरुवार के दिन को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित किया जाता है इसीलिए गुरुवार के दिन खासतौर से तुलसी पर दूध चढ़ाने की सलाह दी जाती है. 

जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति कमजोर होता है वे लोग तुलसी का यह उपाय कर सकते हैं. ऐसा करने पर बृहस्पति मजबूत होता है. 

घर में अशांति फैली हो तो भी इस उपाय को आजमाया जा सकता है. इससे घर में शांति का वास होता है और आपसी कलह भी दूर होते हैं. 

मान्यतानुसार रविवार के दिन, एकादशी पर और ग्रहण लगने पर तुलसी पर जल या दूध कुछ नहीं चढ़ाना चाहिए और इसके अतिरिक्त बाकी दिनों पर तुलसी पर कच्चा दूध या जल चढ़ाया जा सकता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
श्मशान में निर्वस्त्र पूजा कर रही महिला को भीड़ ने पीटा, Video Viral | UP Maharajganj Crime News
Topics mentioned in this article