ज्योतिषी से जानिए तुलसी की माला का जाप कितनी संख्या में करें, कौन सा मंत्र पढ़ें और किस दिन से शुरू करें और इसका क्या है लाभ

माना जाता है तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा तुलसी श्री हरि विष्णु को बहुत प्रिय है. इसलिए आपको भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करनी है तो फिर तुलसी की माला से जाप कर सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अगर आप तुलसी की माला से जाप शुरू करना चाहते हैं तो किसी दिन भी कर सकते हैं.

Tulsi mala Jaap niyam : हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है.यही कारण तुलसी हर घर के आंगन या फिर बालकनी में लगी होती है. सुबह की शुरुआत लोग सूर्यदेव और देवी तुलसी को जल चढ़ाने के साथ करते हैं. इससे घर की सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही घर-परिवार में सकारात्मकता आती है. माना जाता है तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा तुलसी श्री हरि विष्णु को बहुत प्रिय है. इसलिए आपको भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करनी है तो तुलसी की माला से जाप कर सकते हैं. लेकिन तुलसी की माला पर  जाप कितनी बार करें, कौन सा मंत्र पढ़ें और किस दिन से शुरू करें, ये सारी जानकारी दे रहे हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविन्द मिश्रा, आइए जानते हैं...

Jagannath Rath Yatra 2025: कब से शुरू होगी जगन्नाथ रथ यात्रा और क्या है इसका धार्मिक महत्व ?

तुलसी माला से कौन से मंत्र का करें जाप - Which mantra should be chanted using Tulsi beads?

ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविन्द मिश्रा बताते हैं कि तुलसी की माला से 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:'मंत्र का जाप करना चाहिए.इसके अलावा आप 'राम-राम' और श्रीकृष्ण मंत्र का भी जाप कर सकते हैं. 

तुलसी की माला से कितनी संख्या में जप करें - How many times should we chant using Tulsi beads?

 डॉ. अरविन्द मिश्रा बताते हैं कि अगर तुलसी की माला से जाप करना शुरू करते हैं तो संकल्प लेकर करें. आप संकल्प लेते हुए भगवान से कहें आप अपने सामर्थ्य अनुसार तुलसी माला से जाप करेंगे. वैसे आप शुरूआत 1, 5, 7, 11, 21 किसी संख्या में कर सकते हैं. इसके अलावा पूर्व मुख या उत्तर मुख आसान पर बैठ कर जाप करें

तुलसी माला से जप किस दिन शुरू करें - From which day should we start chanting Tulsi Mala?

अगर आप तुलसी की माला से जाप शुरू करना चाहते हैं तो किसी दिन भी कर सकते हैं. वहीं, तुलसी माला से मंत्र जाप आप दिन के किसी भी समय कर सकते हैं. 

Advertisement

तुलसी माला जपने के नियम - Tulsi mala japne ke niyam

  •  जिस तुलसी की माला से आप जाप करते हैं उसे कभी भी धारण नहीं करना चाहिए. 
  • दूसरी बात आप तुलसी की माला जपने के बाद उसे जप माली में स्वच्छ स्थान पर रखें. 
  • इसके अलावा तुलसी की माला में कम से कम 27 और ज्यादा से ज्यादा 108 मनके होने चाहिए. 
  • आप जिस तुलसी माला का इस्तेमाल जाप के लिए करते हैं हमेशा उसी का उपयोग करें.
  • कभी भी किसी दूसरे की इस्तेमाल की हुई माला से जाप न करें. इस बात का खास ख्याल रखिए.
  • वहीं, आप तुलसी की माला से जाप करने से पहले उसे गंगाजल से शुद्ध कर लीजिए. 

तुलसी माला जपने के लाभ - Significance of Chanting Tulsi Mala

  • तुलसी माला शारीरिक और मानसिक रूप से सकारात्मक रखती है.
  • तुलसी माला पहनने से व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
  • कई सारी बीमारियों में लाभ पहुंचाने के साथ मानसिक तनाव भी कम करने का काम करती है.


 

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence के दौरान हिंदुओं को निशाना बनाया गया- BJP | Sudhanshu Trivedi | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article