Hanuman Puja Vidhi: मंगलवार के व्रत में कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है.
Tuesday Fast Rules: हिंदू धर्म में सप्ताह के हर दिन को किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित किया जाता है. सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए निर्धारित किया गया है तो वहीं मंगलवार के दिन संकट मोचन हनुमान की पूजा (Hanuman Puja) की जाती है. बजरंगबली की पूजा करने पर कहा जाता है कि जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं और भक्तों को किसी चीज से भय नहीं रहता है. अगर आप भी मंगलवार के दिन बजरंगबली के लिए व्रत रख रहे हैं और पूजा कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. कहते हैं इस दिन कुछ गलतियों को करने से बचना बेहद जरूरी होता है.
मंगलवार की पूजा में ध्यान रखें ये बातें
- मान्यतानुसार हनुमान जी की पूजा करने के लिए स्नान करने और स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद पूर्व दिशा की ओर आसन लगाना चाहिए और फिर हाथ जोड़कर बजरंगबली का ध्यान लगाना चाहिए.
- संकट मोचन हनुमान को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करना चाहिए. मंगलवार के दिन सुंदर कांड का पाठ भी किया जा सकता है. ऐसा करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है.
- मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा के अतिरिक्त हनुमानाष्टक पढ़ना भी अत्यधिक लाभकारी कहा जाता है. कहते हैं ऐसा करने से शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है.
- मंगलवार के व्रत (Tuesday Fast) में नमक वाले भोजन से पूरी तरह परहेज किया जाता है. इस दिन खिचड़ी खाने से भी मना किया जाता है. इस दिन शाम के समय मीठे व्यंजन खाए जा सकते हैं जैसे दूध, फल और मेवे आदि.
- हनुमान जी को मंगलवार के दिन बेसन के लड्डू और सिंदूर अर्पित करना बेहद शुभ मानते हैं. इसके अतिरिक्त, बूंदी का प्रसाद भी बजरंगबली को चढ़ाया जा सकता है.
- मंगलवार के दिन पूरी तरह से मांस और मदिरा के सेवन से परहेज करने के लिए कहा जाता है. इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करने की सलाह दी जाती है.
- हिंदू धर्म में पूजा करते हुए मंत्रों के उच्चारण को विशेष महत्व दिया जाता है. बजरंगबली (Bajrangbali) का आशीर्वाद पाने के लिए रुद्राक्ष की माला लेकर ‘ॐ श्री हनुमते नम:' मंत्र का जाप करना शुभ होता है. इस मंत्र का जाप 108 बार किया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News