Tuesday Fast: मंगलवार को इस विधि से करें पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा, बन जाएंगे बिगड़े काम

Puja Vidhi : पवनपुत्र हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन श्री राम भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) के लिए रखा गया व्रत और पूजन भक्‍तों के सारे कष्टों को दूर कर उनकी हर मनोकामना पूर्ण करता है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Tuesday Fast: मंगलवार को रख रहे हैं हनुमान जी का व्रत तो पहले इन बातों को जान लेना है जरूरी
नई दिल्ली:

Lord Hanuman : मंगलवार को श्रीराम भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा जाता है. व्रत को लेकर कई तरह की मान्याताए हैं जैसे- ये व्रत सम्‍मान, बल, साहस और पुरुषार्थ को बढ़ाने वाला माना जाता है. माना जाता है कि किसी भी प्रकार का शारीरिक कष्ट हो या फिर कोई पारिवारिक समस्या संकटमोचन भक्‍तों के हर कष्ट को पल में दूर कर देते हैं. पवनसुत हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन श्री राम भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) के लिए रखा गया व्रत और पूजन भक्‍तों के सारे कष्टों को दूर कर उनकी हर मनोकामना पूर्ण करता है. ऐसी भी धारना है कि इस व्रत को रखने वाले भक्त बुरी और नेगेटिव एनर्जी से दूर रहते हैं. इस दिन हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ या फिर सुंदरकांड का पाठ करना उत्तम माना गया है, लेकिन इस व्रत को सही समय और सही दिन करना है फलदायी माना जाता है.

Tuesday Fast : इस तरह करें मंगलवार व्रत की शुरूआत  

व्रत में करें इन नियमों का पालन (Fasting Rules)

  • अगर आप पहली बार व्रत रख रहे हैं तो पवित्रता का खासा ध्यान रखें.
  • पूजा के समय मन को शांत रखें और हनुमान जी का स्मरण करें.
  • ध्यान रखें कि इस व्रत के दौरान नमक का सेवन भूलकर भी ना करें.
  • मंगलवार का व्रत रख रहे भक्त मीठी चीजों का दान करें.
  • आप खुद भी मीठी चीजों का सेवन कर सकते हैं.
  • इस दिन काले और सफेद वस्त्र धारण करने से बचें. इन वस्त्रों को धारण कर पूजा करने की गलती ना करें.
  • मंगलवार व्रत रख रहे भक्त लाल कपड़ा पहनें, ये काफी शुभ है.
  • व्रत रखते समय वैसे तो अन्य ग्रहण नहीं किया जाता, लेकिन अगर आप को किसी प्रकार की परेशानी है तो एक समय भोजन किया जा सकता है.

Tuesday Fast : मंगलवार का व्रत करते समय इन चीजों का रखें ख्याल 

यहां जानिये पूजा का सही समय (Right Time To Worship)

  • हनुमान जी की पूजा मंगलवार सुबह और शाम के समय करना उत्तम है.
  • सुबह सूर्योदय के बाद और शाम सूर्यास्त के बाद पूजा फलदायी मानी गई है.
  • सूर्यास्त के बाद ही पूजा का शुभ मुहूर्त होता है.
  • हनुमान जी की पूजा करने की विधि
  • मंगलवार सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
  • हनुमानलला की पूजा के समय ‘ऊं श्री हनुमंते नम:' मंत्र का जाप करें.
  • श्री राम भक्त हनुमान जी को केसरिया रंग वस्त्र चढ़ायें.
  • इसके बाद आप हनुमान जी को पीला सिंदूर, लाल वस्त्र, जनेऊ और फूल चढ़ाएं.
  • हनुमानलला को लड्डू या फिर चना चिरौंजी का भोग लगायें.
  • वहीं पान के बीड़े के साथ-साथ इमरती, चूरमा, गुड़, चने, केले, पंच मेवा का भी भोग लगाएं.
  • साथ ही हनुमान चालीसा, सुंदर कांड या फिर रामचरितमानस का पाठ करें.
  • अंत में हनुमान जी की आरती करें.

Tuesday Fast : इस तरह करें मंगलवार व्रत की पूजा 

हनुमानलला की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।

जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।।

अंजनि पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई।।

दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए।।

लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई।।

लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे।।

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे।।

पैठी पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े।।

बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे।।

सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे।।

कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई।।

लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।।

जो हनुमानजी की आरती गावै। बसी बैकुंठ परमपद पावै।।

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा