Vastu tips : तिजोरी से जुड़े इन उपायों को लीजिए अपना कभी नहीं होगी पैसे की परेशानी, मां लक्ष्मी भी रहेंगी प्रसन्न

tijori upay : क्या आपको पता है कि पूजा पाठ करने के अलावा तिजोरी से जुड़े कुछ ऐसे टोटके होते हैं जिनको करने से कभी भी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vastu dosh : तिजोरी कभी भी खाली ना रखें उसमें कुछ पैसे जरूर रखें.

Tijori totke : तिजोरी यानि धन से भरी अलमारी हर घर और दुकानों में होती है. यह एक ऐसी जगह होती है जहां पर हम अपनी जमां-पूंजी रखते हैं और उसकी पूजा अर्चना भी करते हैं. जिस तरह से नियमित तौर पर भगवान की पूजा की जाती है उसी तरह से तिजोरी की भी क्योंकि इसमें देवी लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि पूजा पाठ करने के अलावा तिजोरी से जुड़े कुछ ऐसे टोटके होते हैं जिनको करने से कभी भी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. 

तिजोरी से जुड़े उपाय | tijori se jude upay

  • वास्तुशास्त्रियों के अनुसार तिजोरी किस दिशा में रखी हुई है इसका भी असर पड़ता है. तो इसलिए इस तरह रखें कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा में खुले क्योंकि ये दिशा कुबेर की होती है. दक्षिण दिशा में रखने से धन की हानी होती है.

  • तिजोरी कभी भी खाली ना रखें. उसमें कुछ पैसे जरूर रखें. वहीं, आप तिजोरी में एक आईना जरूर लगाएं ताकि जब आप उसे खोलें तो उसमें आपकी छवि नजर आए. इसका असर कामकाज पर सकारात्मक पड़ता है.

  • एक पीतल का पत्ता लीजिए उसपर देसी घी में सिंदूर मिलाकर और ओम लिखकर तिजोरी में रखें, ऐसा आप 5 शनिवार करें. इससे पैसे की तंगी कभी नहीं आएगी.

  • वहीं, पुष्य नक्षत्र के दिन शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा करें विधिपूर्वक. आप पुराने चांदी के सिक्के और कुछ रुपयों की पूजा करें कौड़ी रखकर. ऐसा करने से आपकी तिजोरी पैसों से भरी रहेगी.

  • तिजोरी में आप अगर 10-10 के नोट की एक गड्डी और कुछ पीतल और तांबें के सिक्के रखेंगे तो देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी. ध्यान रखें सिक्के एल्युमिनियम वाले ना हों.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10
Topics mentioned in this article