Guru Vakri in Pisces 2022 : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि के लिए दूसरी राशि में गोचर या वक्री होते हैं. ज्योतिष के मुताबिक जब गोचर या वक्री होते हैं तो उसका असर सभी 12 राशियों पर होता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक बृहस्पति ग्रह (Brihaspati Grah) जुलाई, में मीन राशि (Pisces) में वक्री हुए हैं और वे इस राशि में 24 नवंबर तक रहेंगे. बृहस्पति के वक्री (Guru Vakri 2022) होने से 3 राशियों में त्रिकोण राजयोग (Trikon Rajyog) बन रहा है. इस राजयोग के प्रभाव से इन राशि वालों को बिजनेस और रोजगार में तरक्की होगी. आइए जानते हैं उन 3 राशियों के बारे में जिन्हें राजयोग (Raj Yog) का शुभ प्रभाव प्राप्त हो सकता है.
वृषभ
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, वृषभ राशि के जातक को गुरु के वक्री (Guru Vakri 2022) होने का शुभ प्रभाव प्राप्त होगा. दरअसल इस राशि की कुंडली के 11 वें भाव में गुरु का व्रकी हुआ है. यह भाव आय और लाभ का होता है. ऐसे में इस राशि से संबंधित जातकों को आमदनी में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही आय के कई साधन प्राप्त होंगे. बिजनेस में धन लाभ की संभावना है. बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने का योग बनेगा. न्यायिक विवाद में सफलता मिलेगी.
Mangal Gochar 2022: मंगल का होने वाला है राशि परिवर्तन, जानें किन राशियों की खुलने वाली है किस्मत!
कर्क
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, कर्क राशि के 9वें भाव में बृहस्पति का वक्री (Brihaspati Vakri 2022) हुआ है. ज्योतिष के मुताबिक कुंडली का यह भाव भाग्य और विदेश यात्रा को दर्शाता है. ऐसे में इस दौरान किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. इसके साथ ही जो काम लंबे समय से अटका हुआ था वह पूरा होगा. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी. बिजनेस को लेकर लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. विदेश में व्यापार करने वालों को अच्छा धन लाभ हो सकता है. कोई बड़ी सफलता मिल सकती है.
मिथुन
गुरु का वक्री होना मिथुन राशि के लिए शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दौरान करियर में जबरदस्त सफलता मिल सकती है. नए जॉब का ऑफर मिल सकता है. नौकरी में तरक्की मिल सकती है. व्यापार में अच्छा धन लाभ होने की संभावना बन रही है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)