आज है दूसरा बड़ा मंगलवार और कालाष्टमी, एस्ट्रो एक्सपर्ट का बताया ये उपाय जरूर करें, सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

Bada mangal upay : यह पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन आप एस्ट्रो एक्सपर्ट प्रद्युमन के बताए खास उपाय कर लेते हैं, तो फिर आपके जीवन में आने वाली बाधा दूर हो जाएगी...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
त्रेता युग में बड़े मंगलवार के दिन ही भगवान राम और हनुमान जी की पहली मुलाकात हुई थी.

Nariyal upay tips : आज साल का दूसरा बड़ा मंगलवार है साथ ही कालाष्टमी पर्व भी है. ऐसे में आज के दिन का महत्व दोगुना हो जाता है. इस दिन सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. यह पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन आप एस्ट्रो एक्सपर्ट प्रद्युमन के बताए खास उपाय कर लेते हैं, तो फिर आपके जीवन में आने वाली बाधा दूर हो जाएगी...

Kalashtami tithi 2025 : आज है कालाष्टमी व्रत, जानिए भगवान भैरव का प्रिय भोग और पूजा मंत्र

बड़े मंगलवार को कौन सा करें उपाय

एस्ट्रो एक्सपर्ट प्रद्युमन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने बताया है आज साल का दूसरा बड़ा मंगलवार है. इस दिन आप एक नारियल का गोला अपने सिर के ऊपर से सात बार क्लॉकवाइज घुमाएं. फिर आपको एक लाल धागा लेना है उसे मिडिल फिंगर से लेकर अपनी हाइट तक नाप लेना है, फिर धागे को नारियल के गोले पर बांध लेना है. अब इस नारियल के गोले को हनुमान जी के मंदिर में जाकर रख देना है. यह उपाय करने से सारी परेशानियां जीवन की खत्म हो जाएंगी. आप जब नारियल को बांध रहे होते हैं, तब अपनी परेशानियों का जिक्र जरूर करें. आप इस दौरान कहें- हे बालाजी आप मेरे ऊपर कृपा करें. जीवन में हर्षोल्लास और खुशियां बनी रहे और परिवार में सुख-समृद्धि का वास हो, यश मिले. साथ ही, हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा जरूर पढ़ें. 

बड़ा मंगल धार्मिक महत्व - Bada mangal significance

त्रेता युग में बड़े मंगलवार के दिन ही भगवान राम और हनुमान जी की पहली मुलाकात हुई थी. यही कारण इस दिन का खास महत्व है. बड़ा मंगल आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का भी प्रतीक माना जाता है. क्योंकि बड़े मंगल के दिन हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मिलकर जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन करते हैं. जिसमें हजारों की संख्या में लोग भोजन करते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Dharmendra Passes Away: पंचतत्व में विलीन हुए धर्मेंद्र, क्या-क्या बोले Javed Akhtar? | Bollywood
Topics mentioned in this article