मेष राशि रहेगी एनर्जेटिक, वृष राशि के पीठ के पीछे कोई घोप सकता है छुरा, अन्य राशियों का कैसा रहेगा हाल, जानिए यहां

Pisces zodiac 2025 : आपका खुशनुमा व्यवहार घर में अच्छा माहौल रखेगा.ऑफिस में किसी के प्रति आकर्षण आपको मुसीबत में डाल सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आज का दिन समस्याओं से भरा रहने वाला होगा.आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें.

Aaj ka rashifal 2025 : आज का राशिफल आपके लिए क्या कुछ नया लेकर आएगा, आइए जानते हैं ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से ...

मेष राशि 

पुरानी गलती से सीख लेकर अच्छे से विचार कर पाएंगे. पूरे दिन ताजगी महसूस करेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों के संपर्क मजबूत होंगे.किसी काम में मनचाहे नतीजे न मिलने से उदासी रहेगी. फिक्र न करें. जल्दी ही समाधान मिल जाएगा. बजट का ध्यान रखकर ही खर्चे करना उचित रहेगा. किसी भी तरह की उधारी न करें.

लव राशिफल - प्रेमी की तरफ से खुशी मिलेगी.अपने पार्टनर के साथ अकेले समय बिताने का मौका मिलेगा.अविवाहित लोगों को अच्छा रिश्ता मिल सकता है.

शुभ अंक- 1
शुभ रंग- आसमानी

वृष राशि

आज का दिन समस्याओं से भरा रहने वाला होगा.आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है.सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ गुप्त शत्रु उनकी पीठ में छुरा घोप सकते हैं.गुस्से के कारण स्थितियां बिगड़ सकती हैं. कोई सरकारी मामला चल रहा है, तो उससे जुड़े कागज व्यवस्थित रखें. 

लव राशिफल- आपसी मेल-जोल से तनाव और थकान से राहत मिलेगी.लव पार्टनर से आज आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा. 

शुभ अंक- 8
शुभ रंग- पीला

मिथुन राशि 

प्रोफेशनल स्टडी कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती हैं. उधार दिया पैसा वापिस मिलने से आर्थिक समस्या दूर होगी. परिवार के साथ अच्छे से दिन बीतेगा.अनजान लोगों से दूरी रखें. उनका दखल अपने निजी जीवन पर न होने दीजिए. वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है.

लव राशिफल - एक बार फिर से प्यार में आज धोखा मिलने से आप इमोशनली टूट जायेंगे. कोई पुराना मित्र आपके करीब आने की कोशिश करेगा. 

Advertisement

शुभ अंक- 5
शुभ रंग- नीला

कर्क राशि 

बंटवारे का विवाद है आपसी सहमति से निपटाने के लिए दिन अच्छा है. परिवार के साथ यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है.दूसरों के मामले में दखल देने से बचें. गैर जरूरी खर्चों पर काबू पाएं और गुस्से पर नियंत्रण रखें. स्टूडेंट्स को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर समय बीताने के बजाय अपने कामों पर ध्यान दें. 

लव राशिफल- परिवार वालों के बीच सुखद संबंध रहेंगे. प्रेम संबंध में अपनों का साथ न मिलने से दुखी रहेंगे. 

शुभ अंक- 3
शुभ रंग- सफेद

सिंह राशि

परिवार के साथ विचार विमर्श करने से पारिवारिक समस्या सुलझेगी. घर का माहौल अच्छा रहेगा. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. संतान से अच्छी खबर मिल सकती है.परिजन से किसी जरूरी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है. यदि आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो, तो वहां बहुत ही तोल मोल कर बोलें.

Advertisement

लव राशिफल - परिवार वालों के साथ डिनर पर जाने का प्लान बन सकता है. प्रेम संबंधों में एक दूसरे पर भरोसा बढ़ सकता है.

शुभ अंक- 5
शुभ रंग- गुलाबी

कन्या राशि

रुका काम शुरू करेंगे तो पूरा हो जाएगा. परिवार की समस्याओं को सुलझाने में आपका अहम योगदान रहेगा. कंप्यूटर स्टूडेंट्स को करियर में बढ़ने के मौके मिलेंगे. पुरानी नकारात्मक बातों को खुद पर हावी न होने दें. इससे संबंधों में खटास आ सकती है. कोई भी पारिवारिक मुद्दा बढ़ाने के बजाय उसे सुलझाने की कोशिश करें. इससे संबंधों में मिठास रहेगी.

Advertisement

लव राशिफल - पति-पत्नी के बीच तालमेल से रिश्ते में मिठास रहेगी. प्रेम संबंध में अपनों के विरोध से मुसीबत हो सकती है.

शुभ अंक- 1
शुभ रंग- हरा

तुला राशि

मेहनत के अनुकूल नतीजे मिल सकते हैं. कुछ खास लोगों से मुलाकात का मौका मिलेगा. खास मुद्दों पर विचार विमर्श होगा. रुका हुआ या उधार दिया पैसा वसूल करने के लिए समय अच्छा है. किसी से मनमुटाव या मूड खराब होने से कामों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. मनोबल मजबूत रखें. लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है. निवेश न करें.

Advertisement

लव राशिफल - शादीशुदा लोगों का दिन सुखद रहेगा. प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग के मौके मिलेंगे.

शुभ अंक- 7
शुभ रंग- गुलाबी

वृश्चिक राशि 

आपके काम मन मुताबिक तरीके से पूरे होंगे. समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और काम करना अच्छा फैसला होगा. प्रॉपर्टी संबंधी समस्या किसी की सलाह से सुलझ सकती है.जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है. मशीनरी से जुड़े बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है. ऑफिशियल काम समय पर पूरे हो जाएंगे.

लव राशिफल- पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव हो सकता है. प्रेम सम्बन्ध में दोनों का लगाव बढ़ेगा. 

शुभ अंक- 2
शुभ रंग- नीला 

धनु राशि 

स्टूडेंट्स की समस्या दूर होगी. अपनी पढ़ाई पर फोकस कर पाएंगे.अपने रूटीन से लापरवाही और आलस्य को हटाएं. छोटी सी गलती बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है. इनकम के साथ खर्चे भी बढ़ सकते हैं. जिससे मन परेशान रहेगा.कारोबार में फायदे के मौके मिलेंगे. साझेदारी से जुड़े बिजनेस में साथियों से मदद मिलेगी. इससे बिजनेस के काम अच्छे से हो जाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को कुछ अच्छे ऑफर्स मिल सकते हैं. 

लव राशिफल- घर में सुख-शांति रहेगी. प्रेम संबंधों में परिवार की मंजूरी मिल सकती है. इससे सुकून मिलेगा. 

शुभ अंक- 6 
शुभ रंग- आसमानी

मकर राशि 

किस्मत का साथ मिलेगा. खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे. आपके प्री प्लान काम समय से पहले पूरे हो सकते हैं. पिछले कुछ समय से चल रही नकारात्मक परिस्थिति किसी दोस्त की मदद से संभल जाएगी.अपने बजट को जरूरत के हिसाब से सीमित और संतुलित रखें. प्रॉपर्टी या व्हीकल के लिए कर्ज लेने का प्रोग्राम है, तो अपनी क्षमता से ज्यादा न लें.

लव राशिफल- बाहरी लोगों का दखल आपकी लव लाइफ जिंदगी पर न पड़ने दें. थोड़ी सी सूझबूझ से संबंध खराब होने से बचा सकते हैं.

शुभ अंक- 2
शुभ रंग- बादामी

कुम्भ राशि 

विदेश जाने की कोशिश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिलेगी. परिवार वालों से जुड़ी खुशी मिल सकती है. दिन सुखद रहेगा.ज्यादा जिम्मेदारियों से आप अस्त-व्यस्त हो सकते हैं. बेहतर होगा अपनी जिम्मेदारियों को अन्य लोगों के साथ बांटे. दोस्तों के साथ पार्टी में बजट भी व्यवस्थित रखें.नौकरी और बिजनेस में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें.

लव राशिफल -जीवनसाथी और परिवार वालों की मदद से आपका मनोबल और बढ़ेगा. लव पार्टनर एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे.

शुभ अंक- 7
शुभ रंग- केसरिया

मीन राशि 

रुके काम पूरे होंगे. आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे. जिससे आपकी सोच में सकारात्मक बदलाव होगा. माता-पिता की सेहत का ध्यान रखना और उनका सम्मान करने से आत्मिक सुकून मिलेगा.रिश्तेदार या किसी दोस्त की मदद करनी पड़ सकती है. इससे कुछ काम अधूरे रह सकते हैं. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. लापरवाही से नुकसान हो सकता है. खर्चा भी बढ़ेगा.

लव राशिफल- आपका खुशनुमा व्यवहार घर में अच्छा माहौल रखेगा.ऑफिस में किसी के प्रति आकर्षण आपको मुसीबत में डाल सकता है. 

शुभ अंक- 9
शुभ रंग -जामुनी

पंचांग मई 8, 2025, गुरुवार

बैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी, विक्रम संवत 2082, एकादशी तिथि 12:29 PM तक उपरांत द्वादशी | नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 09:06 PM तक उपरांत हस्त | हर्षण योग 01:56 AM तक, उसके बाद वज्र योग | करण विष्टि 12:29 PM तक, बाद बव 01:41 AM तक, बाद बालव | मई 08 गुरुवार को राहुकाल 01:57 PM से 03:36 PM तक है | चन्द्रमा कन्या राशि पर संचार करेगा |

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension Breaking News: पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब, मार गिराए एक और F-16
Topics mentioned in this article