Tirumala temple : तिरुपति में श्रीवरु के दर्शन के लिए लगेगा टोकन

श्रद्धालु पहले की तरह अलीपीरी के पास भूदेवी कॉम्प्लेक्स, रेलवे स्टेशन पर विष्णु निवासम और बस स्टैंड पर श्रीनिवासम काउंटरों पर एसएसडी टोकन प्राप्त कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यहां पर शीघ्र दर्शन के लिए 300 रूपये की टिकट ले सकते हैं.

Tirumala Temple 2025: 23 जनवरी से तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) तिरुपति में श्रीवरु के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को पहले की तरह हर दिन एसएसडी (Slotted Sarva Darshan) टोकन प्रदान करेगा. यह जानकारी टीटीडी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है. श्रद्धालु पहले की तरह अलीपीरी के पास भूदेवी कॉम्प्लेक्स, रेलवे स्टेशन पर विष्णु निवासम और बस स्टैंड पर श्रीनिवासम काउंटरों पर एसएसडी टोकन प्राप्त कर सकते हैं.

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर को वेंकटेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है. यह मंदिर तिरुपति शहर के पास तिरुमला की सातवीं पहाड़ी पर स्थित है. यह मंदिर भगवान विष्णु के अवतार श्री वेंकटेश्वर को समर्पित है. अभी यहां पर 10 से 19 जनवरी के लिए वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए खोले गए थे. जिसके लिए 94 टोकन काउंटर बनाए गए थे. वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए यहां पर हर दिन लाखों की भीड़ उमड़ रही थी. 

वैसे यहां पर आम दिनों में 60 से 80 हजार लोग दर्शन के लिए आते हैं. सर्व दर्शन के लिए रोज 18 घंटे तय हैं पर पीक डेज में यह 20 घंटे तक हो सकते हैं.

यहां पर शीघ्र दर्शन के लिए 300 रूपये की टिकट ले सकते हैं. यह टिकट टीटीडी की वेबसाइट, ई-दर्शन काउंटर और भारतीय डाकघरों में उपलब्ध होते हैं. 

कैसे जा सकते हैं तिरुपति बाला जी

तिरुपति बालाजी आप देश भर के अलग-अलग हिस्सों से रेल, सड़क और हवाई मार्ग से पहुंच सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से तिरुपति के लिए डायरेक्ट ट्रेन है. ये ट्रेनें करीब 2120 किलोमीटर दूरी तय करती हैं.यहां का नजदीकी स्टेशन तिरुपति है. आप चेन्नई तक भी जा सकते हैं फिर वहां से बाई रोड पहुंच सकते हैं. यहां से 140 किलो मीटर की दूरी पर है यह मंदिर.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप