Kumbh 2025 : यह महाकुंभ राष्ट्र और लोगों को अधिक शक्ति प्रदान करेगा

संतों का मानना यह महाकुंभ इस राष्ट्र, भक्तों और तीर्थयात्रियों को अन्य कुम्भ की तुलना में अधिक शक्ति प्रदान करने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमृत की कुछ बूंदें पृथ्वी पर चार स्थानों- हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज में गिर गईं और ये स्थान कुंभ मेले के लिए पवित्र हो गए.

Mahakumbh 2025 :  अध्यात्म से जुड़े संतों और लोगों का मानना है कि अन्य कुंभ की तुलना में यह महाकुंभ राष्ट्र और लोगों को अधिक शक्ति प्रदान करेगा.संतों का यह भी विश्वास है कि प्रयागराज में कुंभ के दौरान किए गए यज्ञ का अन्य स्थानों पर किए गए यज्ञ की तुलना में ज्यादा  फलदायक होगा.  गोवर्धन पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “इसे इसलिए महाकुंभ कहा जा रहा क्योंकि यह 12 पूर्ण कुंभों के बाद हो रहा है. हालांकि, हमारे लिए प्रत्येक कुंभ शुभ और शक्तिवर्धक है. हालांकि यह महाकुंभ इस राष्ट्र, भक्तों और तीर्थयात्रियों को अन्य कुम्भ की तुलना में अधिक शक्ति प्रदान करने जा रहा है.”

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

उन्होंने कहा कि यहां संतों के बीच विचार विमर्श, यज्ञ और अन्य अध्यात्मिक गतिविधियों से एक शक्ति उत्पन्न होती है जिससे यह राष्ट्र और मजबूत, समृद्ध होगा और पूरी दुनिया और मानवता के लिए एक सकारात्मक संदेश देगा.

देवतीर्थ ने कहा, “कुंभ मेले के दौरान यज्ञ भी किए जाएंगे और माना जाता है कि प्रयागराज में कुंभ के दौरान किए गए यज्ञ का अन्य स्थानों पर किए गए यज्ञ की तुलना में अधिक प्रभाव होता है.”

Advertisement

महाकुंभ मेले के अध्यात्मिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए राम नाम बैंक के संयोजक आशुतोष वार्ष्णेय ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “हिंदुओं के सबसे पवित्र उत्सवों में से एक कुंभ मेला का उद्गम पौराणिक, ऐतिहासिक और ज्योतिष से है. पवित्र अमृत कलश से कुम्भ शब्द निकला है.”

Advertisement

उन्होंने कहा कि देवों और असुरों के बीच युद्ध के बाद दोनों अमृत प्राप्त करने के लिए ‘समुद्र मंथन' करने को राजी हुए. इस समुद्र मंथन से 14 बहुमूल्य चीजें निकलीं और नागवासुकी का उपयोग रस्सी के तौर पर किया गया था और जब देवों के चिकित्सक धनवन्तरि ने अमृत कलश देवों को सौंपा तो देव और असुर में टकराव पैदा हो गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मोहिनी के वेश में भगवान विष्णु ने हस्तक्षेप किया और कहा कि हर किसी को अमृत का रसपान करना चाहिए. उन्होंने अमृत कलश इंद्र के पुत्र जयंत को दे दिया और जैसे ही जयंत असुरों से इसकी रक्षा करने के लिए वहां से भागे, अमृत की कुछ बूंदें पृथ्वी पर चार स्थानों- हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज में गिर गईं और ये स्थान कुंभ मेले के लिए पवित्र हो गए.

Advertisement

पौष पूर्णिमा के महत्व के बारे में लखनऊ स्थित ज्योतिष त्रिलोकी नाथ सिंह ने कहा कि पौष पूर्णिमा, पौष माह में शुक्ल पक्ष के 15वें दिवस पर पड़ता है और इसी दिन से कल्पवास की शुरुआत की जाती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा जहां भारत की प्राचीन संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के दर्शन होंगे. महाकुंभ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रमाण है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Los Angles में और भयावह हुई आग, अब तक 24 लोगों की मौत और 12 लाख करोड़ का नुकसान |California |America
Topics mentioned in this article