Nirjala ekadashi 2025 : निर्जला एकादशी पर सालों बाद बन रहा है यह शुभ योग, इन राशियों को होगा फायदा...

आपको बता दें कि साल 2025 में निर्जला एकादशी व्रत के दिन खास योग बन रहा है, जिसके कारण भीमसेनी एकादशी का फल दोगुना हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मिथुन राशि वालों पर देवी लक्ष्मी की कृपा बरसेगी, इससे पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी. 

Nirjala Ekadashi shubh yog : निर्जला एकादशी रखने से 24 एकादशियों के बराबर फल मिलता है. इसे भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं. यह व्रत हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाता है. यह कठिन व्रतों में से एक है जिसमें 24 घंटे के लिए अन्न और जल को त्याग दिया जाता है. इस साल निर्जला एकादशी 6 जून के दिन मनाई जाएगी. आपको बता दें कि साल 2025 में भीमसेनी एकादशी व्रत के दिन खास योग बन रहा है, जिसके कारण इस उपवास का फल दोगुना हो जाएगा.

क्या आप घर के मंदिर में करना चाहते हैं राम दरबार की स्थापना, यहां जानिए इसका नियम

निर्जला एकादशी के दिन कौन सा योग बना रहा है

निर्जला एकादशी के दिन रवि योग बन रहा है और इस दिन बुध देव मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जो कि एक दुर्लभ संयोग है. साथ ही पारण वाले दिन द्विपुष्कर और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. जिससे श्रीहरि की कृपा आप पर बनी रहेगी. 

इन राशियों को होगा लाभ

इस योग के बनने से मेष राशि के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. साथ ही वाहन का सुख प्राप्त होगा. इससे जातक को सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे. मिथुन राशि वालों पर देवी लक्ष्मी की कृपा बरसेगी, इससे पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी. 

वहीं, सिंह राशि के जातक को तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे. मनचाही नौकरी मिलने की भी योग बन रहे हैं. आपके काम की तारीफ होगी.

इस दिन आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के बताए कुछ सरल उपाय भी कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं...

  • निर्जला एकादशी के दिन आप कमल के फूल, गुलाब के फूल, इत्र, फल, घर की बनी खीर, बर्फी और सुगंधित धूप अर्पित कर सकते हैं. 
  • इस दिन दान देना बहुत शुभ माना जाता है. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपकी धन वृद्धि होती है. 
  • निर्जला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद, सूरज निकलते समय लक्ष्मी सूक्त और श्री सूक्त का पाठ करें. यह भी फलदायी माना जाता है. 
  • सात कौड़ियों को हल्दी की 7 गांठों के साथ लपेटकर उसकी पूजा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा होती है और धन की वृद्धि होती है. 
  • घर में कामधेनु गाय की मूर्ति रखने से परिवार में शांति बनी रहती है. इस दिन आप तुलसी के पौधे की 11 बार परिक्रमा करिए और कच्चा दूध चढ़ाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी, लगातार बारिश से उफान पर भागीरथी नदी
Topics mentioned in this article