सावन के तीसरे सोमवार पर देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, श्रद्धालु कर रहे हैं जलार्पण

सावन के तीसरे सोमवार पर व्रत और पूजा करना अत्यधिक शुभ माना जाता है. यही कारण है कि आज श्रद्धालुओं की कतार मंदिर परिसर से कुमैठा तक लगभग 18 किलोमीटर दूर तक पहुंच चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिव आराधना के लिए आज का दिन बेहद शुभ है.
देवघर:

श्रावण की तीसरी सोमवारी पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है. देर रात से ही जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगने लगी थी. श्रावण की तीसरी सोमवारी को दिन और तिथि के दृष्टिकोण से विशिष्ट माना जा रहा है. श्रावण शुक्ल पक्ष की पहली और सावन मास की तीसरी सोमवारी (Third Sawan Somwar) के साथ-साथ आज विनायकी चतुर्थी है जिसे गणेश चतुर्थी भी कहते हैं. दिन और तिथि के अनुसार इसे शिव आराधना के लिए एक अच्छा संयोग माना जा रहा है.

जानकारों के अनुसार, आज के दिन गणेश जी पर दूर्वा और मधु अपर्ण करने के साथ-साथ भोलेनाथ को दूध, घी, दही, मधु और गंगाजल से स्नान कराने से सभी रुका कार्य पूर्ण होगा. खासकर आज गणेश जी की विधिवत पूजा-अर्चना करने से चल रहे मुकदमे में जीत हासिल होगी. इन्ही सब कारणों से आज की सोमवारी का खास महत्व है. यही कारण है कि आज श्रद्धालुओं की कतार मंदिर परिसर से कुमैठा तक लगभग 18 किलोमीटर दूर तक पहुंच चुकी है.

सुबह 4 बजकर 6 मिनट से जलार्पण शुरू हो गया है. इतनी बड़ी तादाद में जलार्पण के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसके लिए प्रशासन द्वारा अतिरिक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. देर रात से ही खुद उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पूरे गतिविधि और रूट लाइन का जायजा और मोनिटरिंग कर रहे है. तीसरी सोमवारी पर देवघर में साढ़े तीन लाख की भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है. 

पंडित दुर्लभ मिश्र, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित, बाबा मंदिर और नमन प्रियेश लकड़ा, उपायुक्त, देवघर से हुई बातचीत पर आधारित.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Baba Chaitanyananda का 'गंदा' खेल, शेख से तालमेल! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article