Diwali 2024: घर पर दनादन बरसेगा धन, पुराना कर्ज भी आसानी से होगा खत्म, बस दीपावली पर याद से खरीद लें ये चीजें

दिवाली से पहले धनतेरस आती है. इसी दिन अलग अलग वस्तुओं को खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन याद से झाड़ू खरीदना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टूटी हुई झाड़ू को भी फेंकने का एक तरीका निश्चित माना जाता है

Diwali 2024: दिवाली के पर्व का इंतजार हिंदू धर्म में लोग बहुत शिद्दत से करते हैं. ये पर्व जितनी रोशनी लेकर आता है, घर के लोगों के भविष्य को भी उतना ही उज्जवल और समृद्ध बना देता है. इस दिन की खासियत ये है कि त्योहार की खुशी में पूरा घर दीपों से रोशन होता है. और पूजा घर में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी विराजित होते हैं. जिनका खास पूजन किया जाता है. इस पूजन में कई नई वस्तुएं भी रखी जाती हैं जिस में कोई अनमोल गहना, सोना, चांदी, बर्तन रखे जा सकते हैं. कई लोग नया वाहन या इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान भी खरीदते हैं. इन सब सामानों के साथ दिवाली के मौके पर एक जरूरी वस्तु भी खरीदी जाती है और उसके इस्तेमाल करने के भी खास नियम होते हैं.

याद से खरीदें झाड़ू

दिवाली से पहले धनतेरस आती है. इसी दिन अलग अलग वस्तुओं को खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन याद से झाड़ू खरीदना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं. और, फिर कभी घर छोड़ कर नहीं जातीं. ये भी मान्यता है कि इस दिन झाड़ू लगाने से घर को कर्ज से भी छुटकारा मिलता है.

Advertisement

टूटी हुई झाड़ू से नुकसान

नई झाड़ू का इस्तेमाल करना जितना फायदेमंद है. पुरानी झाड़ू को घर में रखना और उपयोग करना उतना ही नुकसानदायी हो सकता है. मान्यता है कि टूटी या झड़ती हुई झाड़ू रखने से घर में निगेटिव एनर्जी फैलती है. इसलिए घर में हमेशा अच्छी झाड़ू ही रखने की सलाह दी जाती है. टूटी हुई पुरानी झाड़ू को घर से बाहर कर देना चाहिए.

Advertisement

टूटी झाड़ू को फेंकने का तरीका

टूटी हुई झाड़ू को भी फेंकने का एक तरीका निश्चित माना जाता है. टूटी हुई या पुरानी झाड़ू को घर से फेंकना हो तो शनिवार का दिन या फिर अमावस्या का दिन चुनना चाहिए. ग्रहण के बाद या फिर होलिका दहन के बाद भी टूटी और पुरानी झाड़ू को फेंक सकते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi की Yamuna में वो जहर कहां से आया जिसमें अब मछलियां भी मरने लगी हैं? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article