Puja tips : भोलेनाथ की पूजा में जरूर चढ़ाएं ये चीजें, इसके बिना अधूरा है शिव प्रसाद

इस दिन आप अगर भोलेनाथ को उनका मनपसंद चीजों का प्रसाद चढ़ाते हैं, तो फिर शिव जी आपसे प्रसन्न होंगे. तो बिना देर किए आइए जानते हैं भोलेनाथ के प्रिय भोग..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस दिन आप सफेद मिठाई भी भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए.

Shiv prasad : बाबा भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. अगर आप सोमवार या फिर मासिक शिवरात्रि और प्रदोष तिथि (pradosh tithi) के दिन इनकी पूजा-अर्चना करते हैं तो फिर आपको मनचाहा फल प्राप्त होगा. इस दिन आप अगर भोलेनाथ (Bholenath prasad) को उनकी मनपसंद चीजों का प्रसाद चढ़ाते हैं, तो फिर शिव जी आपसे प्रसन्न होंगे. तो बिना देर किए आइए जानते हैं भोलेनाथ के प्रिय भोग (Bholenath ke priy bhog)..

Astrology tips : शाम के समय कभी नहीं करना चाहिए ये 5 काम, सुख-समृद्धि में बन सकता है बाधा

भोलेनाथ को क्या चढ़ाएं - what to offer to bholenath

खीर - खीर आप भोलेनाथ को चढ़ा सकते हैं. यह भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इससे घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. इससे रिश्तों में मधुरता आती है.

Advertisement

ठंडई - प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को ठंडई अर्पित करना चाहिए. दूध मेवों से बनी ठंडई भी आप उन्हें चढ़ा सकती हैं. इससे मानसिक शांति मिलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. 

Advertisement

बेल - भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इसके फल, पत्ते और जड़ सभी का धार्मिक महत्व है. आप इनकी पूजा में बेल,ठंडई का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे लाभ होगा. 

Advertisement

सफेद मिठाई - इस दिन आपको सफेद मिठाई भी भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए. आप इस दिन पेड़ा, बर्फी या मिश्री का भोग लगा सकती हैं, यह शुभ माना जाता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Special Briefing: हमारे किसी Air Base को कोई नुकसान नहीं...Colonel Sofiya Qureshi
Topics mentioned in this article