Vastu Shastra: घर में ये 5 पौधे लगाने माने जाते हैं अच्छे, वास्तु के अनुसार इनसे धन की नहीं होती कमी 

Best Plants for Home: पौधे घर के वातावरण को अच्छा बनाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार जीवन को भी बेहतर बना देते हैं ये 5 पौधे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Vastu Tips for Plants: इन पौधों को घर में लगाने की सलाह देता है वास्तु.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों का विशेष महत्व है.
इन्हें घर की खास दिशाओं में लगाया जाता है.
सुख-समृद्धि लाते हैं ये पौधे.

Vastu Shastra: पौधे घर में वातावरण को शुद्ध करने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का निर्वाह करते हैं. जिन घरों में हरे-भरे पौधे लगे होते हैं वहां अक्सर खुशहाली भी देखने को मिलती है. पर्यावरण के साथ-साथ वास्तु शास्त्र में भी पौधे (Plants) विशेष स्थान रखते हैं. घर में यदि वास्तु के अनुसार पौधे लगाए व रखें जाएं तो सुख-समृद्धि और धन की वर्षा का योग बन सकता है. जानिए पौधे के विषय में वास्तु क्या सलाह देता है और इन्हें किस तरह घर में रखा जाता है. 

वास्तु के अनुसार घर में लगाने चाहिए ये पौधे | Best plants for home according to vastu

तुलसी (Tulsi)

इसे धार्मिक मान्यताओं में भी सर्वश्रेष्ठ पौधा मानते हैं. जिस घर में हरी-भरी तुलसी हो वहां देवों का वास माना जाता है. वास्तु भी इस पौधे को लगाने की सलाह देता है. 

नीम (Neem)

नीम के पौधे को वास्तु के अनुसार घर में जरूर रखना चाहिए. ये पूरे परिवार की सेहत बनाए रखता है. इस पौधे के सभी हिस्सों का किसी न किसी काम में इस्तेमाल भी होता है. वास्तु के मुताबिक इसे घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.  

Advertisement

लेमन ग्रास (Lemon Grass) 

ये पौधा मच्छरों को दूर भगाने का काम करता है. इसे घर में रखने पर वातावरण सकारात्मक बना रहता है. 

मनी प्लांट (Money Plant)

जैसा कि नाम से ही साफ है इसे धन प्राप्ति के लिए अच्छा पौधा माना जाता है. वास्तु के अनुसार इसे घर के दक्षिण-पूर्वी कोने में रखना चाहिए. 

Advertisement

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

इस पौधे को घर के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. कहते हैं इसे घर में लगाने से हर तरह की नकारात्मकता दूर हो जाती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan Earthquake | Israel Hamas War | Trump Airplane Gift | NDTV India
Topics mentioned in this article