शाम के समय कभी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
Vastu shatra tips : हमारे वास्तु शास्त्र में हर चीज को लेकर नियम हैं. खाना बनाने, खाने और सोने से लेकर उठने तक का वास्तु शास्त्र में नियम कायदे वर्णित हैं. आज हम यहां पर शाम के समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको यहां पर 5 ऐसी चीजों (vastu tips for evening) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको सूर्यास्त के समय नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे घर में दरिद्रता आ सकती है...
प्रेमानंद जी महाराज से जानिए लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद उस जल से क्या करना चाहिए
कौन से 5 काम नहीं करने चाहिए - What 5 things should not be done
- आपको शाम के समय घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. इससे देवी लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. साथ ही शाम के समय फल या फूल को नहीं तोड़ना चाहिए.
- वहीं, शाम के समय किसी को पैसे उधार नहीं देना चाहिए. इससे उधार चुकाने में दिक्कतें होती हैं. सूर्यास्त के समय न तो उधार लीजिए औऱ न ही दीजिए.
- शाम के समय कभी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. माना जाता है कि भगवान विष्णु इससे नाराज हो सकते हैं, क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय हैं. ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
- वहीं, शाम के समय आपको घर का मुख्य द्वार बंद करके रखना चाहिए. इससे देवी लक्ष्मी आपके घर में आगमन नहीं करती हैं. क्योंकि घर में लक्ष्मी जी का प्रवेश मुख्य द्वार से होता है.
- इसके अलावा शाम के समय आपको घर में किसी बात को लेकर क्लेश नहीं करना चाहिए. इससे घर की सुख-शांति भंग होती है. शाम के समय अगर आपके घर के द्वार पर कोई कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ वापस नहीं भेजना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 26/11 जैसी आशंका, Gujarat-Rajasthan Border पर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर रोक