जगन्नाथ मंदिर से ये 2 चीजें जरूर लानी चाहिए घर, बरसती है देवी लक्ष्मी की कृपा

अगर आप भी मंदिर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको मंदिर से 2 चीजें जरूर लेकर आनी चाहिए. इससे घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rath yatra :आपको मंदिर से बेंत जरूर लेकर आना चाहिए.

Jagganath rath yatra 2025 : आषाढ़ माह में हर साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. यह दुनिया के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक यात्राओं में से एक है. जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. इस रथ को देश-विदेश से आए भक्त ही खींचते हैं, क्योंकि मान्यता है जो भी इस यात्रा में शामिल होता है उसको पुण्य मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ मंदिर से निकलकर अपनी मौसी के घर गुंडीचा पहुंचते हैं और यहां एक सप्ताह विश्राम करते हैं फिर वापस मंदिर आते हैं, जहां उनका भव्य स्वागत होता है. अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको मंदिर से 2 चीजें जरूर लेकर आनी चाहिए. इससे घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. बिना देर किए आइए जानते हैं उनके बारे में...

Rama-shyama tulsi significance : घर में रामा और श्यामा तुलसी लगाने से क्या होता है, जानिए यहां पर...

क्या दो चीजें जगन्नाथ मंदिर से लेकर आएं

बेंत लेकर आएं, देवी लक्ष्मी की होगी कृपा

आपको मंदिर से बेंत जरूर लेकर आना चाहिए. माना जाता है जो लोग बेंत लेकर आते हैं उनके घर में देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. आपको बता दें कि यहां पर पूजा के बाद सभी सदस्यों को बेंत मारी जाती है. माना जाता इससे दरिद्रता दूर होती है, यश और कीर्ति मिलती है.

निर्माल्य लेकर आएं, शुभ काम में करें इस्तेमाल

इसके अलावा आपको मंदिर से 'निर्माल्य' लेकर आना चाहिए. यह एक चावल होता है, जो मंदिर के कोइली में पकाया जाता है, फिर इसे तेज धूप में सुखाया जाता है और इसका भोग लगाया जाता है. इसे लाल रंग की पोटली में दिया जाता है. इसे आप अपने साथ जरूर लेकर आएं और घर में किसी साफ स्थान पर रख दीजिए. जब भी आप कोई शुभ काम करें तो इसका एक दाना उसमें डाल दीजिए. इससे अन्न धन की घर में कभी कमी नहीं होगी.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bulandshahr News: घर में निकला भारी-भरकम अजगर, परिवार में मचा हड़कंप! | News Headquarter
Topics mentioned in this article