Swami Vivekanand के इन विचारों से युवाओं को लेनी चाहिए प्रेरणा, जीवन की मुश्किलों को सुलझाने में होगी आसानी

Swami Vivekananda Jayanti : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज हम उनके द्वारा कही गई 9 महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे युवा पीढ़ी को जीने का मकसद मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
''एक समय में एक काम करो और उसे पूरा मन लगाकर करों, बाकी सब कुछ भूल जाओ.''

Swami Vivekananda Jayanti 2023 : अध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की आज जयंती है. इस अवसर पर युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन से बहुत कुछ सीख और समझ सकते हैं. उनके द्वारा दिए गए कुछ संदेश जीवन की दिशा बदलने में उनकी मदद कर सकते हैं. भारत में कई ऐसे महापुरुष पैदा हुए जिनके विचारों से प्रेरणा ली जा सकती है. उनके उपदेशों से एक व्यक्ति को जीवन जीने का मकसद मिल सकता है. तो चलिए आज स्वामी विवेकानंद के  कुछ विचारों के बारे में जानते हैं जो आपको आत्मविश्वास से भर देंगे.

स्वामी विवेकानंद के विचार | Thoughts of Swami Vivekananda

पहला विचार

''ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हम ही हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है.'' 

दूसरा विचार

''एक समय में एक काम करो और उसे पूरा मन लगाकर करो, बाकी सब कुछ भूल जाओ.''

तीसरा विचार

''किसी की निंदा न करें.अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो जरूर बढ़ाएं. अगर नहीं बढ़ा सकते हैं, तो अपने हाथ जोड़िए, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिए और उन्हें उनके मार्ग पर जाने दीजिए.''

चौथा विचार

''कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है.ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है. अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि 'तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.''

पांचवा विचार

''हम वो हैं, जो हमें हमारी सोच ने बनाया है इसलिए इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या सोचते हैं. शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं.''

छठा विचार

''यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढ़ाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दु:ख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता.''

सातवां विचार

''जीवन का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता, इसे स्वयं को बनाना पड़ता है.जिसने जैसा मार्ग बनाया, उसे वैसी ही मंजिल मिलती है.''

आठवां विचार

''उठो मेरे शेरों, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, न ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है, तुम तत्व के सेवक नहीं हों.''

नौवां विचार

''जीवन का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता, इसे स्वयं को बनाना पड़ता है। जिसने जैसा मार्ग बनाया, उसे वैसी ही मंजिल मिलती है.''

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India
Topics mentioned in this article