Surya Shukra Yuti: सूर्य-शुक्र की युति से इन 5 राशि वालों की खुल सकती है किस्मत, जानें कौन-कौन राशियां हैं इसमें शामिल!

Surya Shukra Yuti: सूर्य और शुक्र की युति होने वाली है. सूर्य-शुक्र की इस युति से कुछ राशियों के जीवन में खास परिवर्तन हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Surya Shukra Yuti: सूर्य-शुक्र की युति से कुछ राशियों को लाभ हो सकता है.

Surya Shukra Yuti: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शुक्र दोनों का अहम स्थान है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, सूर्य पिता, आत्मा, सफलता, सम्मान और नौकरी के कारक हैं. जबकि शुक्र को भौतिक जीवन, वैविहिक सुख, सौंदर्य, कला, रोमांस, विलासिता, फैशन-डिजाइनिंग और प्रसिद्धि के कारक हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी हैं. जबकि शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं. ज्योतिष में सूर्य और शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) का खास महत्व है. आने वाले 31 अगस्त को सूर्य और शुक्र की युति होने वाली है. सूर्य-शुक्र (Surya-Shukra) के इस युति योग से कुछ राशियों को बेहद खास लाभ होने वाला है. आइए जानते हैं सूर्य-शुक्र की युति के बारे में.

वृषभ

सूर्य-शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) का प्रभाव इस राशि के लिए शुभ रहने वाला है. सूर्य और शुक्र के प्रभाव से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा. साथ ही सुख के साधनों में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी. प्रतियोगी परीक्षा में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

Surya Gochar 2022: सूर्य देव 17 अगस्त को करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, मेष सहित इन 4 राशियों की बदल सकती है किस्मत!

Advertisement

मिथुन

सूर्य-शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) से मिथुन राशि के जातकों को संचार कौशल में वृद्धि होगी. परिवार में भाई-बहन के साथ रिश्ते और भी मजबूत होंगे. इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. हालांकि यात्रा सुखद और लाभकारी रहेगी. पिता से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
 

Advertisement

कर्क

कर्क राशि के जातकों को सूर्य-शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) अत्यंत लाभाकारी साबित होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दौरान कई स्रोत से धन के आगमन का रास्ता बनेगा. विलासिता की चीजों को धन खर्च कर सकते हैं. वित्तीय क्षेत्र के जुड़े लोगों के लिए शुक्र-सूर्य की यह युति शुभ साबित होगी. आर्थिक लाभ के लिए लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.

Advertisement

Raksha Bandhan 2022: राखी बांधते वक्त 3 गांठ लगाना क्यों होता है जरूरी? जानें किन देवताओं से है संबंध

Advertisement

धनु

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनु राशि से संबंधिक जातकों के लिए सूर्य-शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) शुभ रहने वाली है. इस दौरान पिता से भरपूर आर्थिक सहयोग मिलेगा. व्यापार की दृष्टि से लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. उच्च शिक्षा में सफलता मिल सकती है. नौकरी में पदोन्नति का योग बनेगा. 

कुंभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य-शुक्र का युति योग (Surya Shukra Yuti) शुभ रहने वाला है. इस दौरान अविवाहित जातकों को विवाह के लिए प्रस्ताव मिल सकता है. साथ ही इस दौरान व्यापार करने वालों को अतिरिक्त मुनाफा प्राप्त हो सकता है. इस दौरान आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. धन संग्रह करने में कामयाब होंगे. निवेश से लाभ का योग है.

Raksha Bandhan 2022 Date: रक्षा बंधन की तारीख 11 या 12 का कंफ्यून अभी कर लें दूर, इस दिन भूल से भी ना बांधें राखी!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?
Topics mentioned in this article