Surya Shani Gochar 2024: सूर्य और शनि करने वाले हैं नक्षत्र परिवर्तन, इससे कुछ राशियों की खुलने वाली है किस्मत

Planet transit 2024 : 11 जनवरी को सूर्य और शनि दोनों की स्थिति में बदलाव आएगा. इस नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Surya Shani Gochar 2024: इस माह ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करने वाले हैं. राशि परिवर्तन के पहले सूर्य (Surya) अपना नक्षत्र भी बदलेंगे. सूर्य 11 जनवरी को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. कर्म फल प्रदान करने वाले शनि देव (Shani) कुंभ राशि में विराजमान हैं. 11 जनवरी को शनि देव शतभिषा नक्षत्र के दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे. 11 जनवरी को सूर्य और शनि (Surya Shani Gochar) दोनों की स्थिति में बदलाव आएगा. इस नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. आइए जानते हैं किन राशियों को होने वाला है लाभ. शनि की उल्टी चाल से इन 3 राशियों को होगा फायदा, बदल सकती है किस्मत

सूर्य राशि परिवर्तन 2024

मेष राशि | Aries2024

शनि देव शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने पर मेष राशि के 11 वे भाव में विराजेंगे. जबकि सूर्य 9 वें भाव में. इससे मेष राशि को सूर्य और शनि दोनों का लाभ प्राप्त होगा. दोनों ग्रहों के लाभकारी प्रभाव से लंबे समय से रुके कार्य पूरे हो जाएंगे. परिजनों और मित्रों से संबंधों में सुधार आएगा. आपके काम की तारीफ होगी. आपके बचत और बैंक बैलेंस दोनों में वृद्धि होगी.

सिंह राशि | Leo 2024

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य और शनि का नक्षत्र परिवर्तन बहुत लाभकारी सिद्ध होगा. काम और करियर में आपकी प्रशंसा होगी. साथ काम करने वालों के सहयोग से किसी बड़े क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं. शनि के सकारात्मक प्रभाव से रिश्तों में सुधार आएगा. सूर्य देव की कृपा से पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

Advertisement

तुला राशि | Libra 2024

सूर्य और शनि दोनों तुला राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं. ग्रहों के सकारात्मक प्रभाव से आपके आत्मविश्वास में वद्धि होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. अपने व्यवहार और कौशल के कारण लोकप्रियता हासिल करेंगे. वैवाहिक जीवन सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article