Surya Rashi Parivartan 2022: 9 ग्रहों के राजा सूर्य का स्वराशि सिंह में प्रवेश, जानें क्या होगा सभी 12 राशियों पर असर

Surya Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों का राजा सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश हुआ है. आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Surya Rashi Parivartan 2022: सूर्य का स्वराशि सिंह में प्रवेश हुआ है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सिंह राशि में हुआ है सूर्य का प्रवेश.
  • सूर्य का गोचर इन राशियों के लिए है शुभ.
  • सूर्य गोचर की अवधि में इन राशियों को रहना होगा सतर्क.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Surya Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में सूर्य को सभी 9 ग्रहों का राजा कहा गया है. ये जब कभी भी राशि परिवर्तन करते हैं तो उसका सीधा असर सभी 12 राशियों पर होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव 17 अगस्त को यानी आज अपनी स्वराशि सिंह (Leo Zodiac) में प्रवेश कर गए हैं. सूर्य देव (Surya Dev) इस स्थिति में अगले एक महीने तक रहेंगे. सूर्य के सिंह राशि में जाने से किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है, इसके बारे में जानते हैं.

मेष

सूर्य गोचर के दौरान नौकरी में अधिकारियों से विवाद हो सकता है. संतान को लेकर कष्ट रहेगा. आर्थिक नुकसान हो सकता है. 

वृषभ

परिवार में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है. जमीन-जायदाद को लेकर विवाद बढ़ सकता है. कार्यों में असफलता प्राप्त हो सकती है. 

Advertisement

मिथुन

सूर्य गोचर के परिणामस्वरूप नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. उच्च पद प्राप्त होगा. विरोधियों पर विजय हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement

कर्क

सामाजिक सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है. इस दौरान शारीरिक कष्ट हो सकता है. आंख और सिर में पीड़ा हो सकती है.

Advertisement

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर मुकुट, काजल सहित इन चीजों से करें कान्हा का श्रृंगार, मोह लेगा मन

सिंह

सूर्य के इस गोचर की अवधि में सम्मान और प्रतिष्ठा में कमी होगी. मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है. पिता से कष्ट हो सकता है. 

Advertisement

कन्या

जॉब में स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं. बिजनेस में आर्थिक नुकसान हो सकता है. 

तुला

तुला राशि से संबंधित लोगों के लिए सूर्य का यह गोचर लाभकारी साबित हो सकता है. कार्यों में प्रगति की प्रबल संभावना है. रोजगार में लाभ हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा.

Janmashtami Vrat 2022: जन्माष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा 18 या 19 को, यहां जानें सही डेट

वृश्चिक

सूर्य गोचर की अवधि में बिजनेस से लाभ प्राप्त होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है. व्यापार में धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. 

धनु

सूर्य गोचर के दौरान कोई झूठा आरोप लग सकता है. साथ ही इस दौरान कार्यों में असफलता हाथ लग सकती है. नौकीरी में बदलाव की स्थिति आ सकती है. 

मकर

कोर्ट-कचहरी के काम में असफलता मिल सकती है. इस दौरान आर्थिक नुकसान हो सकता है. 

कुंभ

सूर्य गोचर की अवधि में दांपत्य जीवन कठिनाई आ सकती है. साथ ही इस दौरान शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ मन मुटाव हो सकता है.

Janmashtami 2022: लड्डू गोपाल को बेहद प्रिय हैं ये 5 चीजें, जन्माष्टमी की पूजा में जरूर करें शामिल


मीन


सूर्य गोचर की अवधि में विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. किसी बड़ी बीमारी से मुक्ति मिल सकती है. नौकरी-व्यापार में लाभ का योग है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
India US Trade Deal: 9 जुलाई से पहले डील? 26% टैक्स का सवाल! | Donald Trump | NDTV India
Topics mentioned in this article