Surya Grahan 2025: आसमान में घटित होने वाली सबसे अद्भुत घटनाओं में से एक माना जाता है ग्रहण. सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) और चंद्र ग्रहण साल में 3 से 4 बार लगते हैं. इस साल कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं जिनमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण हैं. साल का पहला सूर्य ग्रहण आज 29 मार्च के दिन लग रहा है. खगोलीय महत्व होने के साथ ही ग्रहण का विशेष धार्मिक महत्व भी होता है. सूर्य ग्रहण लगने पर हिंदू धार्मिक मान्यतानुसार इसका सूतक काल लग जाता है. ऐसे में यहां जानिए सूर्य ग्रहण से जुड़ी जरूरी बातें. पढ़ें कैसे लगता है सूर्य ग्रहण, आज किस प्रकार का सूर्य ग्रहण लग रहा है, यह ग्रहण किस समय लगेगा (Solar Eclipse Time), इसे भारत से देखा जा सकेगा या नहीं, संसार के किन हिस्सों में यह ग्रहण नजर आएगा, इस ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं और सूर्य ग्रहण नग्न आंखों से देखा जा सकता है या नहीं.
किस समय लगेगा सूर्य ग्रहण | Surya Grahan Timing
भारत के समयानुसार यह ग्रहण दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और शाम 4 बजकर 17 मिनट पर अपने चरम पर होगा.
साल का पहला सूर्य ग्रहण आंशिंक सूर्य ग्रहण (Parstial Solar Eclipse) होने वाला है. जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है लेकिन सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढक पाता और सूर्य का कुछ ही हिस्सा अंधकारमय होता है तो इसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहते हैं.
आज लग रहा ग्रहण भारत से नजर नहीं आएगा. इस ग्रहण को संसार के कई हिस्सों से देखा जा सकेगा लेकिन भारत के लोग यह सूर्य ग्रहण नहीं देख सकेंगे.
इस सूर्य ग्रहण को अमेरिका, कनाडा, ग्रीनलैंड, युरोप, अफ्रीका, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर और आइलैंड के कई हिस्सों से देखा जा सकता है. नॉर्थ अमेरिका से सूर्य ग्रहण का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा.
सूतक काल को हिंदू धर्म में अशुभ समय माना जाता है. ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 9 से 12 घंटों पहले लग जाता है. इस समयावधि में बहुत से कार्य करने की मनाही होती है, जैसे इस समय सोना नहीं चाहिए, बाहर निकलने से परहेज किया जाता है या फिर पूजा-पाठ करने के लिए कहते हैं.
क्या भारत में मान्य होगा सूतक काल (Sutak Lagega Ya Nahi)सूतक काल तब लगता है जब ग्रहण को भारत से देखा जा सकता है. आज 29 मार्च के दिन लग रहा सूर्य ग्रहण भारत से नहीं दिखेगा इसीलिए इस ग्रहण का सूतक काल भारत (Sutak in India) में मान्य नहीं होगा और लोगों को सूतक काल के दौरान सावधानी नहीं बरतनी पड़ेगी.
क्या नग्न आंखों से देख सकते हैं सूर्य ग्रहण ( Can You See Solar Eclipse With Naked Eye)जो लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से इस सूर्य ग्रहण को देख पा रहे हैं उन्हें ग्रहण को नग्न आंखों से देखने की सलाह नहीं दी जाती है. इससे रेटिना डैमेज हो सकता है. इसीलिए ग्रहण के दौरान सूरज को डायरेक्टली देखने के बजाय सोलर फिल्टर्स या ग्रहण वाले ग्लासेस का इस्तेमाल किया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)