Surya Grahan 2024: इस साल कब लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, जानिए तारीख, समय और भारत में दिखेगा या नहीं

Solar Eclipse Date: सूर्य ग्रहण विशेष खगोलीय और धार्मिक महत्व रखता है. जानिए इस साल लग रहे पहले सूर्य ग्रहण को किस दिन और किन-किन क्षेत्रों से देखा जा सकेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Surya Grahan Date And Time: साल का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल के महीने में लगने वाला है. 

Solar Eclipse 2024: सूर्य ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक ही समय पर एकदसूरे के बीच से गुजरते हैं. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) होने वाला है. पूर्ण सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी बिल्कुल एक सीध में होते हैं. इस ग्रहण के लगने पर सूर्य पूरी तरह से ढक जाता है और धरती अंधकारमय हो जाती है. इस तरह का ग्रहण 4 सालों में पहली बार लग रहा है और इस तरह का अगला सूर्य ग्रहण साल 2044 में देखने को मिलेगा. सूर्य ग्रहण की खगोलीय ही नहीं बल्कि विशेष धार्मिक मान्यता भी होती है. ऐसे में जानिए इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) किस दिन लगेगा, किस समय लगेगा और संसार के किन-किन हिस्सों से देखा जा सकेगा. साथ ही, यह भी जानिए कि इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं. 

नवरात्रि में होती है आदिशक्ति के नौ रूपों की पूजा, जानिए और किन कारणों से खास होती है चैत्र की नवरात्रि

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण | First Solar Eclipse Of 2024 

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार के दिन लगेगा. इस ग्रहण का समय भारत के समयानुसार रात 9 बजकर 12 मिनट से सुबह अगले दिन 9 अप्रैल, 2 बजकर 22 मिनट होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिस चलते पूरी तरह अंधकारमय नजर आएगा. 

Advertisement
कहां-कहां से दिखेगा यह ग्रहण? 

इस सूर्य ग्रहण को कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड्स, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत संसार के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है. 

Advertisement
क्या भारत में नजर आएगा यह ग्रहण? 

इस सूर्य ग्रहण को भारत (India) से नहीं देखा जा सकेगा. हालांकि, इंटरनेट की सहायता से भारत के लोग इस ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. 

Advertisement
सूतक काल मान्य होगा या नहीं 

धार्मिक मान्यतानुसार सूतक काल को अशुभ समय माना जाता है. ग्रहण लगने से पहले सूतक काल (Sutak Kaal) शुरू हो जाता है और ग्रहण लगने के बाद तक रहता है. सूतक काल के दौरान बहुत से कामों को करने की मनाही होती है और खासा परहेज बरता जाता है. भारत से इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा इसीलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Solar Eclipse 2024 | 8 April को लगने वाले सूर्य ग्रहण की भविष्यवाणी हो गई थी सालों पहले

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article